भारतीय कप्तान सुनील छेत्री की जज्बाती अपील के बाद कीनिया के खिलाफ सोमवार को इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारतीय फुटबाल टीम के मैच से पहले ही सारे टिकट बिक गए.
भारतीय फुटबॉलर छेत्री ने भावुक वीडियो में प्रशंसकों से मैदान पर आकर मैच देखने का अनुरोध किया था. यह छेत्री का 100 वां अंतरराष्ट्रीय मैच है.
एक अधिकारी ने मैच से पहले बताया, 'इस मैच के सारे टिकट बिक चुके हैं.'
मुंबई जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि सुनील छेत्री की अपील के बाद कइयों ने टिकट खरीद लिए. यह शुरूआत ही है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय फुटबाल टीम जब भी खेले, मैदान खचाखच भरे हों. वे हमारे लिए इतनी मेहनत करते हैं तो हम इतना तो कर ही सकते हैं.'
I’m glad that after @chetrisunil11 ‘s heartfelt appeal, so many of us have responded and got the seats to #BacktheBlue. This is only the beginning, let’s make sure each game that @IndianFootball plays is houseful! They pour their heart out for us, least we can do is be there!!
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 4, 2018
आपको बता दें कि छेत्री ने भारत के लिए 99 मैच खेलकर सर्वाधिक 59 गोल किए हैं. वह दुनिया में सर्वाधिक गोल करने वाले मौजूदा खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर हैं.