scorecardresearch
 

अनुबंध विवाद बड़ी बात नहीं: पीसीबी अधिकारी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि विश्व कप टीम के खिलाड़ियों के साथ अनुबंध विवाद इस सप्ताह सुलझा लिया जाएगा.

Advertisement
X
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि विश्व कप टीम के खिलाड़ियों के साथ अनुबंध विवाद इस सप्ताह सुलझा लिया जाएगा. पीसीबी के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘यह बड़ी बात नहीं है. खिलाड़ी कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं और उनकी कुछ चिंताएं हैं लेकिन हमारे प्रतिनिधि उनसे न्यूजीलैंड में बातचीत कर रहे हैं और इससे वर्तमान दौरे में टीम का प्रदर्शन प्रभावित नहीं होगा.’

Advertisement

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया था जो बोर्ड ने टीम के पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले तीन महीने के लिये बढ़ा दिया था. वर्तमान अनुबंध 31 दिसंबर 2014 को समाप्त हो गया था. बोर्ड छह या 12 महीने के लिये नया अनुबंध देता रहा है. अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने तीन महीने का अनुबंध देने का फैसला इसलिए किया क्योंकि कुछ खिलाड़ियों ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वे विश्व कप के बाद एक प्रारूप से संन्यास ले लेंगे.

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा हमारे पास सभी अनुबंधित और घरेलू सत्र में खेलने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिये पर्याप्त समय नहीं है. इसलिए हमने एक कानूनी आवश्यकता के रूप में वर्तमान अनुबंध को ही तीन महीने बढ़ाने का फैसला किया.’

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि अनुबंध तीन महीने के लिये बढ़ाना जरूरी था क्योंकि खिलाड़ियों को विश्व कप के दौरान कुछ नियमों के तहत लाना आवश्यक था. इस अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर साफ किया कि कप्तान मिसबाह उल हक, शाहिद अफरीदी, यूनुस खान और मोहम्मद हफीज जैसे सीनियर खिलाड़ियों में से सभी के बोर्ड के साथ अच्छे रिश्ते हैं और पूर्व में भी उनकी बातों को ध्यान में रखकर अनुबंध तैयार किया जाता रहा है.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement