scorecardresearch
 

विलियिम्स बहनों पर आ रही है डॉक्युमेंट्री, सेरेना के सीन की वजह से विवादों में

2009 में यूएस ओपन खेलती हुए सेरेना किसी बात पर बुरी तरह झल्ला गई थीं. तब गुस्से में उन्होंने रेफरी से कहा था, 'मेरा बस चलता, तो ये बॉल तुम्हारे मुंह में ठूंस देती'. सेरेना के करियर का यह बड़ा ही मशहूर वाकया है. इस सीन को आप एक डॉक्युमेंट्री में देख पाएंगे.

Advertisement
X
Williams Sisters
Williams Sisters

2009 में यूएस ओपन खेलती हुए सेरेना किसी बात पर बुरी तरह झल्ला गई थीं. तब गुस्से में उन्होंने रेफरी से कहा था, 'मेरा बस चलता, तो ये बॉल तुम्हारे मुंह में ठूंस देती'. सेरेना के करियर का यह बड़ा ही मशहूर वाकया है. इस सीन को आप एक डॉक्युमेंट्री में देख पाएंगे.

Advertisement

सेरेना और उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स पर एक डॉक्युमेंट्री आने वाली है जो रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. क्वीन्स में यूएस ओपन शुरू होने से तीन दिन पहले 23 अगस्त को यह फिल्म रिलीज होगी.

फिल्म का नाम है, 'वीनस एंड सेरेना'. इसे बनाया है मैकेन बेयर्ड और मिशेल मेजर ने. और इसकी रिलीज में अड़ंगे लगा रहा है अमेरिका की टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए). कॉपीराइट हनन का दावा करते हुए यूएसटीए ने पिछले महीने फिल्म पर स्थायी प्रतिबंध की मांग की थी. यूएसटीए के मुताबिक, सेरेना का विवादास्पद सीन 'फिल्म के हित के लिए बेहद जरूरी' नहीं है.

Advertisement
Advertisement