2009 में यूएस ओपन खेलती हुए सेरेना किसी बात पर बुरी तरह झल्ला गई थीं. तब गुस्से में उन्होंने रेफरी से कहा था, 'मेरा बस चलता, तो ये बॉल तुम्हारे मुंह में ठूंस देती'. सेरेना के करियर का यह बड़ा ही मशहूर वाकया है. इस सीन को आप एक डॉक्युमेंट्री में देख पाएंगे.
सेरेना और उनकी बड़ी बहन वीनस विलियम्स पर एक डॉक्युमेंट्री आने वाली है जो रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. क्वीन्स में यूएस ओपन शुरू होने से तीन दिन पहले 23 अगस्त को यह फिल्म रिलीज होगी.
फिल्म का नाम है, 'वीनस एंड सेरेना'. इसे बनाया है मैकेन बेयर्ड और मिशेल मेजर ने. और इसकी रिलीज में अड़ंगे लगा रहा है अमेरिका की टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए). कॉपीराइट हनन का दावा करते हुए यूएसटीए ने पिछले महीने फिल्म पर स्थायी प्रतिबंध की मांग की थी. यूएसटीए के मुताबिक, सेरेना का विवादास्पद सीन 'फिल्म के हित के लिए बेहद जरूरी' नहीं है.