scorecardresearch
 

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद विराट को संगकारा ने क्या कहा...

बीते रविवार को मीरपुर में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ. जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता. इस मैच के तमाम पहलुओं पर काफी बात हुई. मगर एक नजारा सभी की नजर में अटका हुआ था. मैच के ठीक बाद विराट कोहली ने श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को गले से लगाया. फिर संगकारा ने कोहली का हाथ पकड़कर काफी देर तक उनसे बात की.

Advertisement
X
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मैदान पर ही गुफ्तगू करते संगकारा और कोहली
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद मैदान पर ही गुफ्तगू करते संगकारा और कोहली

बीते रविवार को मीरपुर में भारत और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ. जिसे श्रीलंका ने 6 विकेट से जीता. इस मैच के तमाम पहलुओं पर काफी बात हुई. मगर एक नजारा सभी की नजर में अटका हुआ था. मैच के ठीक बाद विराट कोहली ने श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को गले से लगाया. फिर संगकारा ने कोहली का हाथ पकड़कर काफी देर तक उनसे बात की. इसकी तस्वीरें भी आईं. पर बात क्या हुई, ये संगकारा ने कोलंबो के एक रेडियो स्टेशन को बताया.

Advertisement

संगकारा ने कहा कि कोहली असाधरण रूप से अच्छे प्लेयर हैं. कोहली की बॉडी लैंग्वेज पर टिप्पणी करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान बोले कि हां, फील्ड पर बहुत उत्तेजित और सक्रिय रहते हैं, मगर यह उनका तरीका है. संगकारा ने कहा कि दोनों ही टीमें एक दूसरे की बहुत इज्जत करती हैं और उसी कड़ी में कोहली सम्मान प्रकट करने आए थे. यह भारतीय टीम की स्पोर्ट्स स्पिरिट को दिखाता है.

कोहली की चुनौती पर बात करते हुए संगकारा बोले कि वह जिस ढंग से खेल रहे थे, हमारे बॉलर्स चौकन्ने थे. उन्होंने कहा कि श्रीलंका को इस बात से भी मदद मिली कि आखिर के ओवर्स में कोहली दूसरे छोर पर ही ज्यादातर अटके रहे. और इस दौरान उनके चेहरे पर निराशा भी साफ नजर आने लगी थी. इंटरव्यू के आखिर में संगकारा ने फिर कोहली की भरपूर तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
Advertisement