इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने बुधवार को कहा कि उन्होंने लार्डस टेस्ट में भारत के हाथों इंग्लैंड की हार के बाद एलिस्टेयर कुक को टेस्ट कप्तान के रूप में हटाए जाने की मांग करके गलती की थी. वान उन पूर्व खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने कुक को टेस्ट कप्तानी से हटाए जाने का सुझाव दिया था.
वान ने ‘बीबीसी रेडियो 5’ से कहा, ‘कोई सवाल नहीं, मैं गलत था. ढाई हफ्ते पहले मैंने कहा था कि उसके लिए ब्रेक अच्छा रहता. लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उसका साथ दिया. वह मजबूत था और उसने कहा कि मैं इस युवा टीम को आगे ले जाउंगा.’ कुक ने अपनी आलोचना का जवाब देते हुए साउथम्पटन में 95 और नाबाद 70 रन की पारियां खेली.
कुल को हालांकि साउथम्पटन में पहली पारी के दौरान 15 रन के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने जीवनदान दिया था और वान का मानना है कि यह महत्वपूर्ण जीवनदान था.