scorecardresearch
 

Copa America 2021: कोलंबिया को हराकर अर्जेंटीना फाइनल में, ब्राजील से होगी भिड़ंत

रियो डि जिनेरियो के एतिहासिक माराकाना स्टेडियम में शनिवार को होने वाले कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना और ब्राजील की टीमें आमने-सामने होंगी.

Advertisement
X
Argentina's goalkeeper Emiliano Martinez celebrates with teammate Lionel Messi (Getty)
Argentina's goalkeeper Emiliano Martinez celebrates with teammate Lionel Messi (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अर्जेंटीना ने कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में मात दी
  • मैच के हीरो अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो रहे

रियो डि जिनेरियो के एतिहासिक माराकाना स्टेडियम में शनिवार को होने वाले कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जेंटीना और ब्राजील की टीमें आमने-सामने होंगी. अर्जेंटीना ने मंगलवार को हुए सेमीफाइनल में कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. मैच के हीरो अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज रहे, जिन्होंने तीन पेनल्टी बचाई. अब कोलंबिया की टीम तीसरे स्थान के प्लेऑफ में शुक्रवार को पेरू से भिड़ेगी.

Advertisement

ब्रासीलिया के माने गारिंचा स्टेडियम में नियमित समय के बाद स्कोर 1-1 से बराबर था. अर्जेंटीना को सातवें मिनट में ही लॉटेरो मार्टिनेज ने बढ़त दिलाई, लेकिन दूसरे हाफ में लुई डियाज (61वें मिनट) ने स्कोर 1-1 कर दिया.

अर्जेंटीना का दिग्गज लियोनेल मेसी ने मैच के बाद कहा, ‘एमी (एमिलियानो) शानदार हैं. हमें उन पर भरोसा था. हमारा लक्ष्य सभी मैचों में खेलना था और अब हम फाइनल जीतने की कोशिश करेंगे.’

अर्जेंटीना की टीम 1993 में कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. उस समय भी अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में निर्धारित समय में मुकाबला गोल रहित बराबर रहने के बाद कोलंबिया को ही पेनल्टी शूट आउट में 6-5 से हराया था.

ब्राजील ने सोमवार को पेरू को 1-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. ब्राजील की टीम ने स्वदेश में कभी कोपा अमेरिका फाइनल मुकाबला नहीं गंवाया है और मौजूदा टूर्नामेंट में भी अब तक छह में से पांच मैच जीत चुकी है.

Advertisement

मार्टिनेज ने शूटआउट में सांचेज, येरी माइना और एडविन कारडोना के शॉट रोके. अर्जेंटीना की ओर से रोड्रिगो डि पॉल गोल करने में नाकाम रहे, लेकिन मेसी, लिएंड्रो पारेडेज और लॉटेरो मार्टिनेज ने गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. कोलंबिया के लिए सिर्फ कुआड्रेडो और मिगुएल बोर्जा ही गोल कर पाए,

मार्टिनेज ने मैच के बाद कहा, ‘यह भाग्य की बात थी, आज भाग्य मेरे साथ था. ब्राजील की टीम शानदार है, प्रबल दावेदार. लेकिन हमारे पास शानदार कोच, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है और हम जीतने का प्रयास करेंगे.’

Advertisement
Advertisement