scorecardresearch
 

कोपा अमेरिका: राफेल, हेक्टर के गोल ने दिलाई मैक्सिको को जीत

दोनों टीमें मुकाबले की समाप्ति से कुछ समय पहले 1-1 से बराबरी पर थीं, जब राफेल द्वारा 85वें मिनट में और हेक्टर की ओर से कुछ सेकंड पहले दागे गए गोल ने मेक्सिको को जीत दिलाई.

Advertisement
X
मैक्सिको ने उरुग्वे को हराया
मैक्सिको ने उरुग्वे को हराया

Advertisement

राफेल मारक्वेज और हेक्टर हेरेरा की ओर से मुकाबले के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की बदौलत मैक्सिको ने कोपा अमेरिका के ग्रुप-सी में उरुग्वे के खिलाफ हुए मुकाबले में 3-1 से जीत हासिल की.

एरिजोना के ग्लेनडेल में रविवार को हुए मुकाबले की शुरुआत में ही मैक्सिको की ओर से पहला गोल दागा गया और टीम ने 1-0 से बढ़त बनाई, लेकिन उरुग्वे के डिएगो गोडिन ने 74वें मिनट में गोल दागकर इसे 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया.

इस बीच, मैक्सिको के खिलाड़ी जोस आंद्रेस गुआडाडरे को लाल कार्ड दिखाकर मुकाबले से बाहर कर दिया गया. वहीं, उरुग्वे के मिडफील्डर मातियास वेसिनो को प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी जीसस मैनुएल कोरोना को किक मारने के कारण दूसरी बार पीला कार्ड दिखाकर खेल से बाहर कर दिया गया.

दोनों टीमें मुकाबले की समाप्ति से कुछ समय पहले 1-1 से बराबरी पर थीं, जब राफेल द्वारा 85वें मिनट में और हेक्टर की ओर से कुछ सेकंड पहले दागे गए गोल ने मेक्सिको को जीत दिलाई. कोपा अमेरिका के ग्रुप-सी में गुरुवार को मेक्सिको का सामना पासाडेना में जमैका से होगा, वहीं उरुग्वे की भिड़ंत वेनेजुएला से होगी.

Advertisement
Advertisement