कप्तान ब्रायन रूइज के शानदार गोल की मदद से कोस्टा रिका ने इटली को फुटबाल विश्वकप के ग्रुप डी मैच में 1-0 से हरा दिया. इस जीत के साथ कोस्टा रिका ग्रुप डी से अंतिम 16 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई.
इटली के हार से इंग्लैंड का विश्वकप से बाहर होना भी तय हो गया. अब इटली और उरुग्वे के बीच होना वाला ग्रुप डी का अगला मैच निर्णायक होगा. इटली को अगले दौर में जाने के लिए कम से कम ड्रा की जरूरत है, जबकि उरूग्वे को अंतिम 16 में जाने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
कोस्टा रिका के डिफेंडर जूनियर डिएज ने पहले हाफ की समाप्ति से ठीक पहले 44वें मिनट में रूइज की तरफ शाट खेला. फारवर्ड रूइज ने हेडर से गेंद को गोलपोस्ट की तरफ मारा, जिसे इटली के गोलकीपर और कप्तान गियानलुइगी बफॉन रोकने में नाकाम रहे. गेंद गोलपोस्ट की लाइन से थोड़ी अंदर जाकर गिरी और कोस्टा रिका ने इटली पर 1-0 से बढ़त बना ली जो अंत तक जारी रही.
दोनों टीमों के तमाम प्रयासों के बावजूद दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं हो पाया. कोस्टा रिका की जीत से इंग्लैंड विश्वकप से बाहर हो गया तथा अब उरुग्वे और इटली के बीच अगले दौर में जाने की लड़ाई होगी. अपने पहले मैच में उरुग्वे को 3-1 से हराने वाले कोस्टा रिका ने इटली पर जीत दर्ज करके इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. कोस्टा रिका 24 वर्ष बाद अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रहा है. इससे पहले वह वर्ष 1990 में इटली में खेले गये फुटबाल विश्वकप में दूसरे दौर में पहुंचा था.
पहले हाफ में 43वें मिनट में कोस्टा रिका के खिलाड़ियों ने पेनल्टी की अपील की जब उनके स्ट्राइकर जोइल कैंपबेल बाक्स के अंदर इटली के फुटबालर जोर्जियो चिलिनी से टकराकर गिर गये लेकिन रैफरी ने एरिक ओसेस ने अपील ठुकरा दी. हालांकि अगले ही मिनट कोस्टा रिका को राहत मिली जब डिएज के पास पर कप्तान रूइज ने हेडर से शानदार गोल दागा. अंत में यही गोल मैच का नतीजा तय करने वाला साबित हुआ.
पहले हाफ में इटली के फारवर्ड मारियो बालोतेली को दो बार गोल करने का मौका मिला लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहे. दूसरे हाफ में इटली ने स्थानापन्न के तौर पर एंटानियो कासानो और लोरेंजो इनसिंग्ने को मैदान पर उतारा जिससे टीम के खेल की रफ्तार में तो इजाफा हुआ लेकिन इटली की टीम कोई गोल करने में नाकाम रही.
ग्रुप डी में इटली ने पहले मैच में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था और अब उसे उरुग्वे से भिड़ना है जबकि कोस्टा रिका का अंतिम लीग मैच इंग्लैंड से होना है.