scorecardresearch
 

COVID-19: सिडनी में हालात नहीं सुधरने पर मेलबर्न में होगा तीसरा टेस्ट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा मामले सामने आने के बावजूद तीसरा टेस्ट मूल कार्यक्रम के अनुसार कराए जाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन हालात नहीं सुधरने पर मेलबर्न (MCG) को तीसरे टेस्ट की मेजबानी के लिए विकल्प के तौर पर रखा गया है.

Advertisement
X
Melbourne Cricket Ground (Getty)
Melbourne Cricket Ground (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा मामले
  • सिडनी टेस्ट को लेकर अनिश्चतता की स्थिति, 7 जनवरी से होना है
  • अंतिम फैसला बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान लिया जाएगा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने गुरुवार को कहा कि सिडनी में कोरोना वायरस संक्रमण के ताजा मामले सामने आने के बावजूद तीसरा टेस्ट मूल कार्यक्रम के अनुसार कराए जाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन हालात नहीं सुधरने पर मेलबर्न (MCG) को तीसरे टेस्ट की मेजबानी के लिए विकल्प के तौर पर रखा गया है.

Advertisement

सिडनी के उत्तरी तटों पर कोरोना संक्रमण के नए मामले मिलने के बाद 7 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट को लेकर अनिश्चतता की स्थिति है. मेलबर्न में 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट होना है और वह तीसरे टेस्ट की मेजबानी की दौड़ में भी है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, ‘हम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) को तीसरे टेस्ट और गाबा को चौथे टेस्ट की मेजबानी का पूरा मौका देंगे. सिडनी में अगर हालात में सुधार नहीं होता है, तो आपात योजना के तहत हम विक्टोरिया सरकार के साथ मिलकर तीसरा टेस्ट भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कराएंगे और चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

इस पर अंतिम फैसला बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान लिया जाएगा. वैसे सिडनी के उत्तरी तटों पर हालात बेहतर हुए हैं, लेकिन ऐसी आशंका है कि क्वींसलैंड जरूरी रियायत नहीं देगा, यानी खिलाड़ी और प्रसारण दल सिडनी से ब्रिस्बेन यात्रा नहीं कर सकेंगे जहां चौथा टेस्ट होना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा कि बोर्ड रियायतों के लिए क्वींसलैंड सरकार के संपर्क में है.

Advertisement

इससे पहले मेलबर्न क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टुअर्ट फॉक्स ने गुरुवार को कहा कि क्लब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार दो टेस्ट की मेजबानी करने के लिए तैयार है, लेकिन वह चाहेंगे कि पारंपरिक तौर पर सिडनी में नए साल में खेला जाने वाला टेस्ट उसी मैदान पर हो. 
 

Advertisement
Advertisement