scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपन पर कोरोना की मार, एक हफ्ते देरी से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस का आयोजन अब एक हफ्ते की देरी से हो सकता है. पहले यह टूर्नामेंट 23 मई से आयोजित होना था. अब यह क्ले कोर्ट टूर्नामेंट 30 मई से 13 जून तक आयोजित किया जा सकता है.

Advertisement
X
The 2021 French Open tennis tournament will be delayed by one week (Getty)
The 2021 French Open tennis tournament will be delayed by one week (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टूर्नामेंट 30 मई से 13 जून तक आयोजित किया जा सकता है
  • पहले यह टेनिस टूर्नामेंट 23 मई से आयोजित होना था

साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन टेनिस का आयोजन अब एक हफ्ते की देरी से हो सकता है. पहले यह टूर्नामेंट 23 मई से आयोजित होना था. अब यह क्ले कोर्ट टूर्नामेंट 30 मई से 13 जून तक आयोजित किया जा सकता है, ताकि ज्यादा संख्या में दर्शक टूर्नामेंट का लुत्फ उठा सकें. 

Advertisement

पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते फ्रेंच ओपन चार महीने की देरी से आयोजित हुआ था. तब मई-जून की बजाय यह टूर्नामेंट सितंबर-अक्टूबर में आयोजित किया गया था. उस दौरान हर दिन सिर्फ एक हजार दर्शकों को इजाजत दी गई थी. 

फ्रांस की खेल मंत्री रोक्साना मारासिनियू ने भी कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के कारण फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम को कुछ दिनों के लिए टालने की बात कही थी. जिसके बाद फ्रांस की टेनिस खिलाड़ी एलीज कार्नेट ने खेल मंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति की आलोचना की थी. 

कार्नेट ने कहा था, 'यह हमारे बीच का मसला है, लेकिन हमारी खेल मंत्री एक आपदा के समान हैं. मेरे पास उनके खिलाफ कहने को कुछ भी नहीं है. वह केवल खेल के लिए बुरे फैसले लेती हैं, जैसे उन्हें इसकी परवाह नहीं है. और मुझे पता है कि इसमें सरकार की भी सहमति है. मैंने सुना है कि एक सप्ताह के लिए टूर्नामेंट स्थगित होने पर और अधिक लोग आ सकते हैं. फिर भी मुझे लगता है कि यह स्वार्थ की पूर्ति के लिए लिया जाने वाला फैसला है. टूर्नामेंट की तारीख बढ़ाने से कैलेंडर ईयर प्रभावित होगा.' 

Advertisement

पिछले बुधवार को फ्रांस में कोरोना से जुड़े नियमों को और कड़ा कर दिया गया था. हालांकि सभी पेशेवर खेल बंद दरवाजों के पीछे खेले जा रहे हैं. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने मई के मध्य में सिनेमाघरों, संग्रहालयों और थियेटरों को फिर से खोलने की इच्छा व्यक्त की है. पुरुष एकल में स्पेन के राफेल नडाल ने पिछले साल रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता था, जबकि महिला एकल में पोलैंड की इगा स्वियातेक चैम्पियन बनी थीं.

Advertisement
Advertisement