scorecardresearch
 

कोरोना से जंग में आगे आया BCCI, 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने का ऐलान

कोरोना से जंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मदद का हाथ बढ़ाया है. बोर्ड ने कोविड-19 से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देने का ऐलान किया है. सोमवार को बीसीसीआई यह जानकारी दी. 

Advertisement
X
BCCI to contribute 10-Litre 2000 Oxygen concentrators.
BCCI to contribute 10-Litre 2000 Oxygen concentrators.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना महामारी से लड़ाई में BCCI आगे आया है
  • 10 लीटर क्षमता के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान का फैसला

कोरोना महामारी से लड़ाई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगे आया है. बीसीसीआई ने सोमवार को कोरोना से लड़ाई में भारत के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए 10 लीटर क्षमता के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स दान करने का फैसला किया है. इस तरह वह कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में देश के चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद करेगा. महामारी की दूसरी लहर ने भारत में गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा किया है और रोजाना हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

Advertisement

बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड सोमवार को घोषणा करता है कि वह कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत के प्रयासों को मजबूत करने के लिए 10 लीटर के दो हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स का योगदान देगा.’

बयान के अनुसार, ‘राष्ट्र को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है, जिससे चिकित्सा उपकरण और जीवन बचाने वाली ऑक्सीजन की मांग में काफी वृद्धि हुई है.’

इसमें कहा गया, ‘अगले कुछ महीनों में बोर्ड इस उम्मीद के साथ पूरे भारत में कंसंसंट्रेटर का वितरण करेगा कि जरूरतमंद मरीजों को अहम मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जा सके और इस पहल से महामारी का असर कम होगा.’
 

 

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘बीसीसीआई चिकित्सा और स्वास्थ्य समुदाय की शानदार भूमिका की सराहना करता है और वायरस के खिलाफ हमारी लंबी लड़ाई में उनका योगदान जारी है. वे सचमुच आगे बढ़कर लड़ने वाले योद्धा हैं और हमें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया है.’

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘बोर्ड ने हमेशा स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोपरि रखा है और इस संकट के समय में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स प्रभावित लोगों को तुरंत राहत मुहैया कराएंगे और उनके जल्द ठीक होने में मदद करेंगे.’

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी कोरोना से लड़ाई के प्रति बीसीसीआई की प्रतिबद्धता को दोहराया है. जय शाह ने कहा, 'हम वायरस के खिलाफ इस सामूहिक लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. बीसीसीआई संकट की इस घड़ी में चिकित्सा उपकरणों की जरूरत को समझता है. मुझे उम्मीद है कि इस प्रयास से देशभर में पैदा हुई मांग और आपूर्ति के बीच का अंतर कम होगा. 

10 लीटर के एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमत 60 हजार से एक लाख रुपये के बीच है और 2,000 कंसंट्रेक्टर खरीदने के लिए बीसीसीआई को लगभग 12 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. महामारी की पहली लहर के दौरान बीसीसीआई ने पिछले साल पीएम केयर्स में 51 करोड़ रुपये का योगदान दिया था. 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस है, जो आसपास की हवा से ऑक्सीजन को इकट्ठा करता है. वायुमंडल में 78 फीसदी नाइट्रोजन और 21 फीसदी ऑक्सीजन गैस होती है. दूसरी गैस बाकी 1 फीसदी हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इस हवा को अंदर लेता है. फिल्टर करने के बाद यह नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देता है और बाकी बची ऑक्सीजन मरीजों को उपलब्ध कराता है. कंसंट्रेटर्स में ऑक्सीजन सप्लाई को रेगुलेट करने के लिए प्रेशर वॉल्व लगे होते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 2015 में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स को लगातार काम करने के लिए डिजाइन किया जाता है, ताकि लंबे समय तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके.

Advertisement

Advertisement
Advertisement