कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में एंटीगुआ के तेज गेंदबाज मिगुएल क्यूमिंस ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. गुयाना के खिलाफ मैच में इस गेंदबाज ने एक गेंद पर 21 रन दे डाले, इस तरह से उनका गेंदबाजी फिगर एक समय 0.1-0-21-0 हो गया था. क्यूमिंस ने एक बॉल पर सबसे ज्यादा रन देने का क्लाइंट मैके का रिकॉर्ड तोड़ डाला.
मैके के नाम पर एक गेंद पर 20 रन देने का रिकॉर्ड था. एंटीगुआ ने टॉस जीता और कप्तान मार्लोन सैमुअल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम को अच्छी शुरुआत भी मिली और 6 ओवर तक गुयाना का स्कोर 52/2 हो गया था. लेंड्ल सिमंस और मोहम्मद हफीज जैसे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज आउट हो चुके थे.
तभी सैमुअल्स ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी क्यूमिंस को सौंपी. बस यहीं से मैच एंटीगुआ के हाथ से निकलने लगा. इस गेंदबाज ने ओवर में एक लीगल डिलीवरी पर 21 रन दिए, लेकिन बाकी 5 गेंदों पर बस 2 रन ही दिए और एक ओवर में कुल 23 रन दिए.
ऐसे बनाया क्यूमिंस ने 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'...
पहली गेंदः क्यूमिंस की ये गेंद नोबॉल थी, दिनेश रामदीन ने इस पर कोई रन नहीं लिया.
दूसरी गेंदः क्यूमिंस की ये गेंद भी नोबॉल थी, दिनेश रामदीन ने इस पर एक रन लिया.
तीसरी गेंदः क्यूमिंस की इस गेंद का सामना करने के लिए मार्टिन गुप्टिल सामने थे. गुप्टिल ने इस पर छक्का जड़ दिया और ये भी नोबॉल ही थी.
चौथी गेंदः एक और नोबॉल और इस पर गुप्टिल ने लिए 2 रन.
पांचवीं गेंदः क्यूमिंस की पहली लीगल डिलीवरी और गुप्टिल ने इसपर जड़ा एक और छक्का.
छठी गेंदः क्यूमिंस ने फेंकी एक और नोबॉल और गुप्टिल ने इस पर चुराया एक रन. इस तरह से क्यूमिंस का गेंदबाजी फिगर हो गया 0.1-0-21-0.