scorecardresearch
 

IPL 2021 से टकराव टालने के लिए CPL ने किया कार्यक्रम में बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से टकराव टालने के लिए कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के आयोजकों ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है. इससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के इस लोकप्रिय भारतीय टी20 क्रिकेट लीग में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

Advertisement
X
Kieron Pollard (Getty)
Kieron Pollard (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैरेबियाई प्रीमियर लीग अब 26 अगस्त से 15 सितंबर तक खेली जाएगी
  • IPL के 19 सितंबर से यूएई में बहाल होने की उम्मीद है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से टकराव टालने के लिए कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL) के आयोजकों ने अपने कार्यक्रम में बदलाव किया है. इससे वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के इस लोकप्रिय भारतीय टी20 क्रिकेट लीग में भाग लेने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

Advertisement

आईपीएल के बायो-बबल में कोरोना संक्रमण के बाद लीग पिछले महीने स्थगित कर दी गई थी. अब इसके 19 सितंबर से यूएई में बहाल होने की उम्मीद है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार सीपीएल अब 26 अगस्त से 15 सितंबर तक सेंट किट्स एंड नेविस में खेली जाएगी. पहले इसका आयोजन 28 अगस्त से 19 सितंबर तक होना था. क्रिस गेल, सुनील नरेन, कीरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल समेत कई कैरेबियाई खिलाड़ी आईपीएल खेलते हैं.

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, ‘हमारे लिए, हमारे क्रिकेटरों और प्रशंसकों के लिए सीपीएल और आईपीएल दोनों अहम हैं. हमारी कोशिश है कि दोनों की तारीखों में टकराव नहीं हो. कोरोना महामारी के दौर में क्रिकेट को बचाए रखने के लिए क्रिकेट प्रशासकों को मिलकर काम करना होगा.’

Advertisement
Advertisement