कैरेबियाई फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा कुछ कर डाला है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ. नरेन ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉरमेट में सुपर ओवर मेडन फेंका.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में रेड स्टील बनाम गुयाना अमेजन वारियर्स के बीच खेले गए मैच में नरेन ने ये कारनामा किया. ड्वेन ब्रावो की टीम रेड स्टील ने 20 ओवर में 118 रन बनाए और वारियर्स ने भी निर्धारित ओवरों में इतने ही रन बनाए.
मैच सुपर ओवर तक पहुंचा तो वारियर्स ने रेड स्टील के सामने 12 रनों का लक्ष्य रखा. सबको लगा था कि सुपर ओवर में 12 रन आसानी से बन जाएंगे लेकिन गेंदबाजी करने आए नरेन और छह की छह गेंद बिना रन दिए फेंकी.
नरेन ने सुपर ओवर की पांचवीं गेंद पर एक विकेट भी लिया. एन पूरन पहली चार गेंदे तो छू भी नहीं सके और पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. नरेन की आखिरी गेंद खेलने का मौका रोस टेलर को मिला लेकिन वो भी रन बनाने में नाकाम रहे.