scorecardresearch
 

IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले टीम ने क्या बात की थी? रहाणे ने दिया ये जवाब

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज में बराबरी के बाद टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की तारीफ की.

Advertisement
X
Shubman Gill and Ajinkya Rahane (Getty)
Shubman Gill and Ajinkya Rahane (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रहाणे ने गिल और सिराज की तारीफ की, दोनों ने डेब्यू किया
  • एडिलेड में हार के बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न में किया कमाल
  • कप्तान रहाणे बोले- हमें खुशी है कि रोहित वापस आ रहे हैं

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में हराकर सीरीज में बराबरी के बाद टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की तारीफ की. एडिलेड में पहले टेस्ट में न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रनों पर आउट होने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. गिल ने 45 और नाबाद 35 रनों की पारियां खेलीं, जबकि  सिराज ने मैच में मैच में कुल 5 विकेट लिये. 

Advertisement

रहाणे ने मैच के बाद कहा ,‘मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है. मैं सिराज और गिल को श्रेय देना चाहूंगा, जिन्होंने जबर्दस्त जीवट का प्रदर्शन किया. एडिलेड में मिली हार के बाद ऐसा प्रदर्शन देखना सुखद था.’ उन्होंने कहा कि नए खिलाड़ियों के लिए लगातार अनुशासित प्रदर्शन कर पाना आसान नहीं होता, लेकिन गिल और सिराज ने दिखाया कि यह कैसे किया जाता है. 

उन्होंने कहा, ‘शुभमन के प्रथम श्रेणी करियर और उनके खेल के बारे में हम सभी जानते हैं. उन्होंने इस स्तर पर अपने स्वाभाविक शॉट्स जिस तरह से खेले, उनकी परिपक्वता भी पता चलती है,’ रहाणे ने कहा, ‘सिराज ने भी बताया कि वह अनुशासन के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं. नए खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल होता है और ऐसे में ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव काम आता है.’ 

Advertisement

यह पूछने पर कि मैच से पहले टीम ने क्या बात की, रहाणे ने कहा, 'हमने मैदान पर जोश और जज्बे के साथ खेलने पर जोर दिया. एडिलेड में एक घंटे के खराब खेल से हम हार गए. अभी भी बहुत कुछ सीखना है.’ उन्होंने यह भी कहा कि 5 गेंदबाजों को लेकर उतरने का उनका फैसला सही रहा. 

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘यह रणनीति कारगर रही. हम एक हरफनमौला को लेकर खेलना चाहते थे और रवींद्र जडेजा ने वह काम बखूबी किया.’ उमेश यादव को लगी चोट के बारे में रहाणे ने कहा, ‘वह इससे उबर रहे हैं. उनके खेलने को लेकर टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ फैसला लेगा.’ 

7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा के आने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी है कि रोहित वापस आ रहे हैं. मैंने उनसे बात की. वह टीम से जुड़ने को बेताब हैं.’ 

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, ‘मैं बहुत निराश हूं. हमने खराब क्रिकेट खेला. भारत को जीत का श्रेय जाता है, जिसने हमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में गलतियां करने पर मजबूर किया.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी बल्लेबाजी में कई कमियां हैं, जिन्हें ठीक करना होगा.’
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement