scorecardresearch
 

वेस्टइंडीज का भारत दौरा रद्द किए जाने से क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया चिंतित

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज के ख‍िलाड़‍ियों द्वारा भारत दौरे को बीच में रद्द किए जाने पर चिंता जताई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी अगले साल कैरेबियाई दौरे पर जाना है. समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार सीए के अध्यक्ष वेली एडवार्ड्स ने इस स्थति को बेहद चिंताजनक बताया और तत्काल इसका निदान करने करने की जरूरत पर बल दिया है.

Advertisement
X
क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया का लोगो
क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया का लोगो

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने वेस्‍टइंडीज के ख‍िलाड़‍ियों द्वारा भारत दौरे को बीच में रद्द किए जाने पर चिंता जताई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी अगले साल कैरेबियाई दौरे पर जाना है. समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार सीए के अध्यक्ष वेली एडवार्ड्स ने इस स्थति को बेहद चिंताजनक बताया और तत्काल इसका निदान करने करने की जरूरत पर बल दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भारत में प्रस्तावित पांच वनडे मैचों की सीरीज के पूरा होने से पहले ही शुक्रवार को खेले गए चौथे मैच के बाद दौरा रद्द करने का फैसला किया. वेस्टइंडीज को वनडे के बाद एक टी20 और तीन टेस्ट मैच भी खेलने थे. कैरेबियाई खिलाड़ियों ने यह कदम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) से वेतन विवाद के कारण उठाया.

वेस्टइंडीज खिलाड़ियों ने पिछले शुक्रवार को टीम प्रबंधन को यह सूचना दी थी कि वे दौरा जारी नहीं रख सकते. इस घटना के बाद बीसीसीआई ने भी डब्ल्यूआईसीबी के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की बात कही थी. साथ ही बीसीसीआई ने कहा कि इससे भविष्य में भी दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्ते खराब हो सकते हैं. बीसीससीआई ने इस मामले की शिकायत आईसीसी से भी करने की बात कही है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि भारत को अगले साल वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है. सीए के अध्यक्ष एडवार्ड्स ने कहा कि विश्व क्रिकेट के हित के लिए इस तरह की परिस्थितियों को पैदा नहीं होने दिया जाए.

इनपुट: आईएएनएस

Advertisement
Advertisement