scorecardresearch
 

सिडनी टेस्ट: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 6 दर्शकों को दिया 'क्लीन चिट', नस्लीय टिप्पणी का आरोप था

हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर सीरीज पर कब्जा किया. सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां की थीं. 

Advertisement
X
 Indian players look to towards a section of crowd where an alleged abusive comment (Getty)
Indian players look to towards a section of crowd where an alleged abusive comment (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां की गई थीं
  • तब छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था
  • अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी को रिपोर्ट भेज दी है

हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर सीरीज पर कब्जा किया. सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के बर्ताव से क्रिकेट शर्मसार हुआ. सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां की थीं. तब छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था. अब खबर यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उन छह दर्शकों को नस्लीय टिप्पणी के आरोप से मुक्त कर दिया है.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में आईसीसी को अपनी रिपोर्ट भेजी है, जिसके मुताबिक उन छह दर्शकों को क्लीन चिट मिल गई है. ' द एज' अखबार के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने न्यू साउथ वेल्स पुलिस के साथ सिराज की शिकायत पर जांच शुरू की थी. आईसीसी ने इसकी जांच रिपोर्ट देने के लिए 14 दिन का वक्त दिया था. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आईसीसी को रिपोर्ट भेज दी है. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीए को अभी न्यू साउथ वेल्स पुलिस की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है. लेकिन वह इस बात से संतुष्ट है कि उन छह दर्शकों ने नस्लीय टिप्पणी नहीं की थी.

देखें- आजतक LIVE TV

दूसरी तरफ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को पुष्टि की कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में तीसरे टेस्ट के दौरान भारत के खिलाड़ियों को नस्लीय दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उन छह दर्शकों को इस मामले से अलग कर दिया गया है, जिन्हें मैच के दौरान बाहर कर दिया गया था और पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी.

Advertisement

सीए का मानना है कि खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां की गईं, लेकिन जांचकर्ता दोषियों का पता नहीं लगा सके. तीसरे टेस्ट के चौथे दिन 10 जनवरी को सिराज ने नस्लीय दुर्व्यवहार की शिकायत की थी. जिसके बाद छह दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया गया था. बीसीसीआई ने इस घटना की औपचारिक शिकायत की थी. सीए ने इस घटना पर बिना शर्त माफी मांग ली थी.

Advertisement
Advertisement