scorecardresearch
 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- BCCI ने चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन से हटाने का अनुरोध नहीं किया है

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने सोमवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि भारतीय टीम पृथकवास के कड़े नियमों के कारण ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहती है.

Advertisement
X
Ajinkya Rahane and Steve Smith (AP)
Ajinkya Rahane and Steve Smith (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट गुरुवार से सिडनी में
  • चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा
  • मेलबर्न टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने 1-1 से बराबर की सीरीज

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने सोमवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि भारतीय टीम पृथकवास के कड़े नियमों के कारण ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहती है.

Advertisement

हॉकले ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) क्वीन्सलैंड के पृथकवास नियमों से अच्छी तरह वाकिफ है और उसका सहयोगी रवैया रहा है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हम बीसीसीआई के अधिकारियों से हर दिन बात करते हैं. बीसीसीआई का सहयोगी रवैया रहा है और हमें उसकी तरफ से कोई औपचारिक सुझाव नहीं मिला है.’

देखें: आजतक LIVE TV

चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जबकि चौथा मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होगा. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में खबर आई थी कि ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच खटाई में पड़ सकता है क्योंकि भारतीय टीम कड़े पृथकवास नियमों के कारण वहां का दौरा नहीं करना चाहती है. 

Advertisement
Advertisement