सचिन तेंदुलकर के आखिरी टेस्ट के टिकटों के लिए जबरदस्त मारामारी है. वानखेड़े स्टेडियम जाकर सचिन का आखिरी टेस्ट मैच देखने की ख्वाहिश रखने वाले प्रशंसक निराश हो गए हैं. प्रशंसकों को मैच का ऑनलाइन टिकट खरीदने में दिक्कत आ रही है.
एक तो पहले ही एमसीए ने सिर्फ 5,000 टिकट आम जनता के लिए उपलब्ध कराएं, जिनकी बुकिंग वेबसाइट KYAZOONGA.COM के जरिए होनी थी पर साइट का सर्वर डाउन होने से टिकट मिलना मुश्किल हो गया है.
आपको बता दें कि सचिन के आखिरी मैच के टिकट की ऑनलाइन बुकिंग 11 नवंबर को 11 बजे से शुरू होने थी. लेकिन जबरदस्त ट्रैफिक की वजह से 11 बजे से पहले ही वेबसाइट डाउन हो गई. खबर लिखे जाने तक वेबसाइट नहीं चल पा रही था.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 14 से 18 नवंबर तक खेले जाने वाला वाला टेस्ट मैच सचिन तेंदुलकर का 200वां और आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा.
मुंबई क्रिकेट संघ ने आम दर्शकों के लिए टिकट के ऑनलाइन बिक्री का इंतजाम किया था. ये टिकट 11 नवंबर 2013 से क्याजूंगा डाट काम पर सुबह 11 बजे से बिकने थे. इसमें करीब 3,000 टिकट बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे. इसके अलावा 1,500 विशेष टिकटों की कीमत 10,000 रुपये है. ऑनलाइन बिक्री के लिये टिकटों की कीमत 500, 1000 और 2,500 रुपये है.