भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज ने पहले वनडे में 124 रनों से हराया. इस मैच में बल्लेबाजी तो खराब थी ही लेकिन गेंदबाजी भी फिसड्डी साबित हुई और वेस्टइंडीज ने 300 से ज्यादा रनों का अंबार खड़ा किया. पिछले कुछ सालों से भारतीय गेंदबाजों का
प्रदर्शन बेहद लचर रहा है. इस कारण विपक्षी टीम अपना स्कोर 300 से ऊपर पहुंचाने में बार-बार कामयाब हो रही हैं और पिछले दो सालों में इस मामले में टीम इंडिया ने रिकॉर्ड बना लिया है.
अक्टूबर 2012 के बाद खेले गए 52 मैचों में 13 बार भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए गए जो किसी भी टीम के खिलाफ इस दौरान सबसे ज्यादा है. भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 मैचों में 7 बार पहले बल्लेबाजी कर रही टीम ने 300 से ज्यादा रन बनाए.
कोच्चि वनडे सबसे ताजा उदाहरण है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया 197 रनों पर ऑलआउट हो गई.
बाकी टीमों का ये है हाल (अक्टूबर 2012 से अब तक)
* इंग्लैंड: 39 मैचों में 6 बार विरोधी टीम ने बनाए 300 से ज्यादा रन
*पाकिस्तान: 44 मैचों में 5 बार विरोधी टीम ने बनाए 300 से ज्यादा रन
*साउथ अफ्रीका: 40 मैचों में 5 बार विरोधी टीम ने बनाए 300 से ज्यादा रन
* श्रीलंका: 54 मैचों में 5 बार विरोधी टीम ने बनाए 300 से ज्यादा रन
*बांग्लादेश: 27 मैचों में 4 बार विरोधी टीम ने बनाए 300 से ज्यादा रन
*न्यूजीलैंड: 31 मैचों में 3 बार विरोधी टीम ने बनाए 300 से ज्यादा रन
*वेस्टइंडीज: 40 मैचों में 3 बार विरोधी टीम ने बनाए 300 से ज्यादा रन.