scorecardresearch
 

आतंकवाद के चलते क्रिकेट दौरों से महरूम पाकिस्तान को मिला अगस्त में श्रीलंका का दौरा

सुरक्षा कारणों से स्वदेश में क्रिकेट खेलने से महरूम पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है. उसने दुबई में आईसीसी बैठक के इतर श्रीलंका के साथ उसकी सरजमीं पर श्रृंखला के लिए समझौता कर लिया है. संबंधित बोर्डों ने अब तक दौरे की तारीखों पर फैसला नहीं किया है. लेकिन पाकिस्तान के जुलाई के अंत में श्रीलंका जाने की संभावना है.

Advertisement
X

सुरक्षा कारणों से स्वदेश में क्रिकेट खेलने से महरूम पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है. उसने दुबई में आईसीसी बैठक के इतर श्रीलंका के साथ उसकी सरजमीं पर श्रृंखला के लिए समझौता कर लिया है. संबंधित बोर्डों ने अब तक दौरे की तारीखों पर फैसला नहीं किया है. लेकिन पाकिस्तान के जुलाई के अंत में श्रीलंका जाने की संभावना है.

Advertisement

इस श्रृंखला के साथ पाकिस्तान के व्यस्त सत्र की शुरुआत होगी. अक्तूबर में उसे यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूर्ण श्रृंखला के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलना है. यह श्रीलंका के लिए लगातार तीसरा दौरा होगा. इससे पहले उसे इंग्लैंड जाना है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला भी खेलनी है.

पाकिस्तान और श्रीलंका ने हाल में काफी क्रिकेट खेला है. दोनों टीमों के बीच पिछली श्रृंखला दिसंबर और जनवरी में यूएई में हुई थी. तब दोनों टीमों ने तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी20 मैच खेले थे. दोनों टीमें एशिया कप के दौरान भी दो बार भिड़ी थीं. यूएई में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट श्रृंखला बराबर रही थी.

Advertisement
Advertisement