क्रिकेट के मैदान में श्रीसंत के ठुमके और भाव-भंगीमा से तो सब रूबरू हो चुके हैं. अब उनके फैन्स बड़े पर्दे पर उन्हें एक्टिंग करते देखेंगे. इसके अलावा श्रीसंत फिल्म का म्यूजिक भी तैयार करने वाले हैं.
आईपीएल से बैन किए जा चुके एस. श्रीसंत फिल्म इंडस्ट्री में पांव जमाने की जुगत में हैं. वह तमिल और तेलुगु में बन रही एक फिल्म का म्यूजिक डायरेक्ट करेंगे और छोटा सा रोल भी करेंगे. श्रीसंत के बड़े भाई दीपू संथानन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
इसके अलावा बहुत जल्द श्रीसंत छोटे पर्दे पर भी एंट्री ले सकते हैं. खबर है कि डांस रिएल्टी शो 'झलक दिखला जा' के नए सीजन में श्रीसंत भी एक प्रतिभागी होंगे.
श्रीसंत पर आईपीएल में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है. इसी मामले पर 16 मई को कोर्ट में सुनवाई होनी है.