पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की पूर्व पत्नी परिणीति अंकोला ने रविवार की दोपहर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अपने मायके गईं परिणीति ने जिस समय खुदकुशी की उस समय घर के बाकी लोग एक शादी अटेंड करने गए हुए थे.
पुणे के सलिसबरी पार्क के गीता कॉलोनी में परिणीति का मायका है और वहीं उन्होंने खुद को फांसी लगाई. पुलिस ने बताया कि परिवारवालों को रात आठ बजे परिणीति अपने कमरे मं पंखे से लटकी मिली. पुलिस ने उनके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि परिणीति ने सुसाइड नोट में लिखा है, 'मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी हूं. मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए.'
पुलिस के मुताबिक सलिल अंकोला और परिणीति 2011 में एक दूसरे से अलग हुए थे और उसके बाद परिणीति अपने मायके चली गईं. तब से वो अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थीं. स्वरगेट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दीपक निकम ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'शाम को जब उनके पैरेंट्स शादी अटेंड करके घर लौटे तो अपनी बेटी को फांसी पर लटका देखकर हैरान हो गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया.'
पुलिस इंस्पेक्टर निकम ने बताया, 'हमने मौका-ए-वारदात से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. जिसमें लिखा है कि उनके इस कदम के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. हमने बॉडी को ससून अस्पताल में अटॉप्सी के लिए भेज दिया है और सलिल अंकोला से भी संपर्क किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.'