scorecardresearch
 

क्रिकेटर से एक्टर बने सलिल अंकोला की पूर्व पत्नी परिणीति ने की सुसाइड

पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की पूर्व पत्नी परिणीति अंकोला ने रविवार की दोपहर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अपने मायके गईं परिणीति ने जिस समय खुदकुशी की उस समय घर के बाकी लोग एक शादी अटेंड करने गए हुए थे.

Advertisement
X
सलिल अंकोला
सलिल अंकोला

पूर्व क्रिकेटर और एक्टर सलिल अंकोला की पूर्व पत्नी परिणीति अंकोला ने रविवार की दोपहर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अपने मायके गईं परिणीति ने जिस समय खुदकुशी की उस समय घर के बाकी लोग एक शादी अटेंड करने गए हुए थे.

Advertisement

पुणे के सलिसबरी पार्क के गीता कॉलोनी में परिणीति का मायका है और वहीं उन्होंने खुद को फांसी लगाई. पुलिस ने बताया कि परिवारवालों को रात आठ बजे परिणीति अपने कमरे मं पंखे से लटकी मिली. पुलिस ने उनके कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि परिणीति ने सुसाइड नोट में लिखा है, 'मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी हूं. मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए.'

पुलिस के मुताबिक सलिल अंकोला और परिणीति 2011 में एक दूसरे से अलग हुए थे और उसके बाद परिणीति अपने मायके चली गईं. तब  से वो अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थीं. स्वरगेट पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दीपक निकम ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'शाम को जब उनके पैरेंट्स शादी अटेंड करके घर लौटे तो अपनी बेटी को फांसी पर लटका देखकर हैरान हो गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया.'

Advertisement

पुलिस इंस्पेक्टर निकम ने बताया, 'हमने मौका-ए-वारदात से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. जिसमें लिखा है कि उनके इस कदम के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. हमने बॉडी को ससून अस्पताल में अटॉप्सी के लिए भेज दिया है और सलिल अंकोला से भी संपर्क किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.'

Advertisement
Advertisement