scorecardresearch
 

किस्मत में लिखा होगा तो फिर खेलूंगा देश के लिएः युवराज

स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह का कहना है कि अगर उनकी किस्मत में टीम इंडिया में वापसी लिखी है तो यह होकर रहेगा. युवराज सिंह पूरी तरह से फिट होने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक फाइटर हूं और उम्मीद है कि एक बार फिर देश के लिए खेलूंगा.

Advertisement
X
युवराज  सिंह
युवराज सिंह

Advertisement

स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह का कहना है कि अगर उनकी किस्मत में टीम इंडिया में वापसी लिखी है तो यह होकर रहेगा. युवराज सिंह पूरी तरह से फिट होने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक फाइटर हूं और उम्मीद है कि एक बार फिर देश के लिए खेलूंगा.

युवराज सिंह ने कहा, 'कैंसर का असर मेरे खेल और फिटनेस पर पड़ा है. वर्ल्ड कप के बाद मेरा मनोबल काफी ऊंचा था. लेकिन जैसे ही कैंसर के बारे में पता चला, ये बेहद ही बुरा वक्त था. कैंसर से जूझना मेरे लिए मुश्किल लड़ाई रही है. लगभग दो साल बीत गए. मैं फिर से पूरी तरह से फिट होने की कोशिश कर रहा हूं.'

अपनी फिटनेस पर उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो यह बहुत मुश्किल है. पूरी फिटनेस हासिल करने में मुझे काफी समय लग रहा है. उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में चीजें बदल जाएंगी.'

आपको बता दें कि गुरुवार को वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खत्म हुए 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में युवराज ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद से ही उनकी वापसी की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. वेस्टइंडीज ए के खिलाफ युवराज ने तीन मैचों मे कुल 224 रन बनाए जिसमें एक धुआंधार शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

Advertisement
Advertisement