पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए पांचवीं बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डिओर पुरस्कार जीता है.
रियल मैड्रिड में फारवर्ड पोजिशन पर खेलने वाले रोनाल्डो ने लगातार दूसरे पुरस्कार के साथ बार्सीलोना के लियोनल मेसी की बराबरी की है. अर्जेंटीना के मेसी वोटिंग में दूसरे, जबकि ब्राजील के नेमार तीसरे स्थान पर रहे.इससे पहले रोनाल्डो ने 2008, 2013 और 2014 में, जबकि मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में बालोन डी ओर पुरस्कार जीता था
पेरिस में समारोह के बाद रोनाल्डो ने कहा, 'बेशक मैं खुश हूं. प्रत्येक साल मैं इसे लेकर बेताब रहता हूं. उन्होंने कहा, पिछले साल जीते खिताबों ने यह पुरस्कार जीतने में मदद की. रियल मैड्रिड टीम के साथियों को धन्यवाद और साथ ही मैं बाकी लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस स्तर पर पहुंचने में मदद की.'
Standing ovation from likes of Ronaldo, Roberto Carlos, Kaka etc to the Great Cristiano Ronaldo.#BallondOrpic.twitter.com/NQp3iFXFkW
— KroosT8 (@KroosT8) December 7, 2017
Another dream come true. Unbelievable feeling. Thanks to my family, friends, teammates, coaches and everyone that stood by my side throughout the years.👌🏽🔝 pic.twitter.com/A9jyYswePD
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 7, 2017
चैंपियंस लीग के पिछले सत्र में 32 साल के रोनाल्डो गोल करने के मामले में शीर्ष पर रहे थे जिससे रियल मैड्रिड ने जून में यूवेंटस को हराकर सफलतापूर्वक अपना खिताब बरकरार रखा था. रियल मैड्रिड ने इसके बाद ला-लीगा खिताब भी जीता था जो पांच साल के उसका पहला घरेलू लीग खिताब है.