scorecardresearch
 

डेविड बेकहम को पीछे छोड़ विश्व के सबसे अमीर फुटबॉलर बने क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंग्लैंड के महान फुटबॉलर डेविड बेकहम को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर बन गए हैं. फिलहाल उनकी संपत्ति 122 मिलियन पाउंड है. बेकहम पिछले तीन साल से सबसे अमीर फुटबॉलर बने हुए थे. उनकी कुल संपत्ति 165 मिलियन पाउंड है.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रियल मैड्रिड के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंग्लैंड के महान फुटबॉलर डेविड बेकहम को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर बन गए हैं. फिलहाल उनकी संपत्ति 122 मिलियन पाउंड है. बेकहम पिछले तीन साल से सबसे अमीर फुटबॉलर बने हुए थे. उनकी कुल संपत्ति 165 मिलियन पाउंड है.

Advertisement

हाल ही में फीफा वर्ल्ड प्लेयर रोनाल्डो ने पिछले साल रियल मैड्रिड से 76 मिलियन पाउंड का करार किया है. रोनाल्डो ने नाइकी कंपनी के साथ भी करार किया है.

बार्सिलोना के स्ट्राइकर मेस्सी 120.5 मिलियन पाउंड की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. मेस्सी एडीडास, टरकिश एयरलाइन जैसे ब्रांड्स के ब्रांड एसबेस्डर हैं.

इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर चेल्सिया के फॉरवर्ड खिलाड़ी सैमुअल हैं. उनके पास कुल 70 मिलिन पाउंड की संपत्ति है.

Advertisement
Advertisement