लियोनेल मेसी के पांच बेलोन डिओर पुरस्कार जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद रोनाल्डो क्रिस्टियानो ने खुद को दुनिया का 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' कहा है. साथ ही उन्होंने दावा किया है, 'मैंने खुद से अच्छा खिलाड़ी कभी नहीं देखा.' 32 साल के रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रियल मैड्रिड ने इस साल जहां चैंपियंस लीग का खिताब बरकरार रखा, वहीं, ला लिगा खिताब पर भी कब्जा किया, जो पांच साल में उसका पहला घरेलू लीग खिताब है.
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) December 8, 2017
मैंने खुद से अच्छा खिलाड़ी कभी नहीं देखा
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रियल मैड्रिड के इस दिग्गज ने पेरिस में फ्रांस फुटबाल पत्रिका द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में कहा, 'मैं खेल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूं. मैं हर किसी की पसंद का जरूर सम्मान करता हूं, लेकिन मैंने खुद से अच्छा खिलाड़ी कभी नहीं देखा. जैसा मैं कर सकता हूं, वैसा कोई और फुटबॉलर नहीं कर सकता. मुझसे अधिक पूर्ण खिलाड़ी और कोई नहीं.'
मुझसे अधिक पूर्ण खिलाड़ी और कोई नहीं
बेलोन डिओर पुरस्कार की वोटिंग में दूसरे स्थान पर रहे अपने तगड़े प्रतिद्वंद्वियों मेसी और नेमार के बारे में रोनाल्डो ने कहा, 'मैं अपने दोनों पैरों से बड़े खूबसूरती से खेलता हूं. मैं मैदान पर सबसे शक्तिशाली और तेज हूं. अपने सिर का भी अच्छा इस्तेमाल करता हूं, जिससे गोल करने में कामयाब होता हूं, साथ दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी गोल के मौके बनाता हूं. जिन लोगों की पसंद नेमार और मेसी हैं, उन्हें कहना चाहूंगा कि मुझसे अधिक पूर्ण खिलाड़ी और कोई नहीं है. '
महज जिम में पसीना बहाने का नतीजा नहीं यह
रोनाल्डो ने कहा, 'मैंने जितनी ट्रॉफी जीती है, उतनी किसी ने नहीं. मैं सिर्फ बेलोन डिओर की बात नहीं कर रहा. यह मेरे जिम में पसीना बहाने का नतीजा नहीं हैं, जैसा कि कुछ लोग सोचते हैं. इसके पीछे कई सारी चीजें होती हैं. फ्लोएड मेवेदर और लेब्रोन जेम्स जैसे दिग्गज यूं ही नहीं ऊंचाइयों पर जा बैठे, बल्कि कई वजह हैं. टॉप पर पहुंचना और बने रहने के लिए आपको दूसरों की तुलना में अधिक क्षमता की जरूरत होती है.'
रोनाल्डो ने पांचवीं बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का बेलोन डिओर पुरस्कार जीता है. रियल मैड्रिड में फॉरवर्ड पोजिशन पर खेलने वाले रोनाल्डो ने लगातार दूसरे पुरस्कार के साथ बार्सिलोना के मेसी की बराबरी की है. इससे पहले रोनाल्डो ने 2008, 2013 और 2014 में, जबकि मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में बालोन डी ओर पुरस्कार जीता था.
रोनाल्डो: 5 गोल्डन सीजन
1. 2008 में 46 गोल
2. 2013 में 66 गोल
3. 2014 में 61 गोल
4. 2016 में 52 गोल
5. 2017 में 49 गोल
Standing ovation from likes of Ronaldo, Roberto Carlos, Kaka etc to the Great Cristiano Ronaldo.#BallondOrpic.twitter.com/NQp3iFXFkW
— KroosT8 (@KroosT8) December 7, 2017