scorecardresearch
 

रोनाल्डो तोड़ सकते हैं लीजेंड रॉल का ऑलटाइम रिकॉर्ड

रियाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चैम्पियंस लीग में माल्मो के खिलाफ होने वाले मैच में इतिहास रचने की दहलीज पर होंगे.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रियाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चैम्पियंस लीग में माल्मो के खिलाफ होने वाले मैच में इतिहास रचने की दहलीज पर होंगे.

Advertisement

तोड़ सकते हैं रॉल का रिकॉर्ड
रोनाल्डो मैड्रिड के लिए रॉल के 323 गोल के ऑलटाइम रिकॉर्ड से सिर्फ दो गोल पीछे हैं. हालांकि वह पिछले 10 दिनों में खेले ला लीगा के अपने तीन मैचों, ग्रेनाडा, एथलेटिको बिलबाओ और मलागा के खिलाफ गोल नहीं कर सके. मलागा के खिलाफ मैच में रोनाल्डो ने 14 शॉट जमाए लेकिन स्कोर करने में विफल रहे जिसके चलते रियाल ने 56 मैचों में पहली बार अपने घरेलू मैदान (सैंटियागो ब्यौनाबेऊ)पर गोलरहित ड्रॉ खेला.

Advertisement
Advertisement