रियाल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो चैम्पियंस लीग में माल्मो के खिलाफ होने वाले मैच में इतिहास रचने की दहलीज पर होंगे.
तोड़ सकते हैं रॉल का रिकॉर्ड
रोनाल्डो मैड्रिड के लिए रॉल के 323 गोल के ऑलटाइम रिकॉर्ड से सिर्फ दो गोल पीछे हैं. हालांकि वह पिछले 10 दिनों में खेले ला लीगा के अपने तीन मैचों, ग्रेनाडा, एथलेटिको बिलबाओ और मलागा के खिलाफ गोल नहीं कर सके. मलागा के खिलाफ मैच में रोनाल्डो ने 14 शॉट जमाए लेकिन स्कोर करने में विफल रहे जिसके चलते रियाल ने 56 मैचों में पहली बार अपने घरेलू मैदान (सैंटियागो ब्यौनाबेऊ)पर गोलरहित ड्रॉ खेला.