scorecardresearch
 

सड़क पर पेशाब कर रहे थे रोनाल्डो, पुलिस ने पकड़ा

दुनिया के बेस्ट फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को गोल करने के बाद मैदान पर हाथ फैला कर जश्न मनाते हुए तो आपने कई बार देखा होगा. लेकिन इस बार रोनाल्डो को खुलेआम सूसू करते हुए पकड़ा गया. सेंट ट्रोपेज की सड़कों पर रोनाल्डो को पेशाब करते हुए देखा गया.

Advertisement
X
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो
क्रिस्टिआनो रोनाल्डो

दुनिया के बेस्ट फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को गोल करने के बाद मैदान पर हाथ फैला कर जश्न मनाते हुए तो आपने कई बार देखा होगा. लेकिन इस बार रोनाल्डो को खुलेआम सूसू करते हुए पकड़ा गया. सेंट ट्रोपेज की सड़कों पर रोनाल्डो को पेशाब करते हुए देखा गया.

Advertisement

डेली मेल की खबर के मुताबिक रीयल मैड्रिड स्टार रोनाल्डो को सोमवार रात सेंट ट्रोपेज के एक्सक्लूसिव क्लब Le Quai के सामने पेशाब करते हुए देखा गया . ला लीगा सीजन के बाद 30 वर्षीय पुर्तगाली फुटबॉलर रोनाल्डो को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखा गया. रोनाल्डो अपने दोस्तों के साथ एक्सक्लूसिव रिसॉर्ट में समय बिता रहे हैं.


सोमवार की रात रोनाल्डो को क्लब से निकलते हुए देखा गया और उसके बाद सेंट ट्रोपेज के ओल्ड हार्बर एरिया में एक आइस क्रीम स्टोर के सामने उन्हें पेशाब करते हुए पकड़ा गया. रोनाल्डो ने खुद को कार के पीछे छुपाने की पूरी कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

यह पहला मौका नहीं है जब किसी खिलाड़ी को इस तरह सड़क पर सूसू करते हुए देखा गया. इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेटर मोंटी पनेसर भी यह हरकत कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement