दुनिया के बेस्ट फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टिआनो रोनाल्डो को गोल करने के बाद मैदान पर हाथ फैला कर जश्न मनाते हुए तो आपने कई बार देखा होगा. लेकिन इस बार रोनाल्डो को खुलेआम सूसू करते हुए पकड़ा गया. सेंट ट्रोपेज की सड़कों पर रोनाल्डो को पेशाब करते हुए देखा गया.
डेली मेल की खबर के मुताबिक रीयल मैड्रिड स्टार रोनाल्डो को सोमवार रात सेंट ट्रोपेज के एक्सक्लूसिव क्लब Le Quai के सामने पेशाब करते हुए देखा गया . ला लीगा सीजन के बाद 30 वर्षीय पुर्तगाली फुटबॉलर रोनाल्डो को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए देखा गया. रोनाल्डो अपने दोस्तों के साथ एक्सक्लूसिव रिसॉर्ट में समय बिता रहे हैं.
Busted! Cristiano Ronaldo caught urinating in the street, police gives him warning! (photos) pic.twitter.com/PrgnKMczg3
— Weyinmi Grace (@weyinmigrace) June 2, 2015
यह पहला मौका नहीं है जब किसी खिलाड़ी को इस तरह सड़क पर सूसू करते हुए देखा गया. इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेटर मोंटी पनेसर भी यह हरकत कर चुके हैं.