scorecardresearch
 

रोनाल्डो की फिटनेस बनी पुर्तगाल की परेशानी

विश्व कप की तैयारियों में जुटी पुर्तगाल की टीम अपने सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फिटनेस को लेकर चिंतित है.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

विश्व कप की तैयारियों में जुटी पुर्तगाल की टीम अपने सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फिटनेस को लेकर चिंतित है. पिछले साल फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे रोनाल्डो के दाहिने जांघ के पीछे की ओर मांसपेशी में चोट लगी है. फुटबॉल विश्वकप में पुर्तगाल की संभावनाएं एक हद तक रोनाल्डो की फिटनेस पर निर्भर करती है.

Advertisement

रोनाल्डो की फिटनेस को लेकर पुर्तगाल फुटबाल संघ ने बुधवार को यह जानकारी दी. उनके अलावा राउल मेइरेलेस, पेपे और बेटो की फिटनेस की भी जानकारी दी गई. भारी बारिश के बीच चारों ने न्यूयॉर्क जेट्स ट्रेनिंग सेंटर में व्यायाम किया.

पुर्तगाल को 12 जून से शुरू हो रहे विश्व कप में ग्रुप जी में रखा गया है और उसका सामना 16 जून को सल्वाडोर में जर्मनी से होगा. पुर्तगाली खिलाड़ी नानी ने कहा, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि क्रिस्टियानो पूरी तरह फिट होकर अच्छा खेल सकेगा.'

पुर्तगाल को शुक्रवार को मैक्सिको से दोस्ताना मैच खेलना है. उसके बाद मंगलवार को उसका सामना आयरलैंड से होगा.

Advertisement
Advertisement