जी हां फुटबॉल में पैसा बरसता है. यह देखना है तो पुर्तगाल के तूफानी खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को देखिए. उसके पास कुल 23 करोड़ डॉलर (लगभग 1365 करोड़ रुपये) की दौलत है.
कमाई के मामले में वह अर्जेंटीना के मेस्सी और इंग्लैंड के वेन रूनी से बहुत आगे है. मेस्सी भी कमाई के मामले में रोनाल्डो के बाद दूसरे नंबर पर है. उसके पास 18 करोड़ डॉलर (1068 करोड़ रुपये) की दौलत है और यह बढ़ती ही जा रही है. इंग्लैंड के वेन रूनी तीसरे नंबर पर है और उसके पास 9 करोड़ 50 लाख डॉलर की दौलत है जबकि दिदियर द्रोबा चौथे नंबर पर हैं और सैमुएल इटो पांचवें नंबर पर है.
इंग्लैंड के पास दुनिया के सबसे धनी फुटबॉलर हैं. रूनी के अलावा फ्रैंक लैम्पर्ड (6 करोड़ डॉलर) और स्टीवन गैरड (5.5 करोड़ डॉलर) भी अमीर खिलाड़ियों की सूची में ऊपर हैं. हैरानी की बात यह है कि सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम ब्राजील के खिलाड़ियों के पास ज्यादा पैसा नहीं है. उनके स्टार खिलाड़ी नीमार के पास महज ढ़ाई करोड़ डॉलर की दौलत है.
फुटबॉल में हमेशा फॉरवर्ड और मिडफील्डर का नाम होता है लेकिन एक गोलकीपर भी ऐसा है जो इस सूची में शामिल है और वह है इटली का जिएनलुइजी बफोन. उसके पास 5 करोड़ डॉलर की दौलत है. फुटबॉल के खिलाड़ी एंडोर्समेंट के अलावा क्लबों के लिए खेलकर पैसे कमाते हैं. रियल मैड्रिड जैसे क्लब बड़े खिलाड़ियों के लिए अपार दौलत लुटाने को तैयार रहते हैं.