दुनिया भर में चढ़े विश्वकप के बुखार से भारत भी अछूता नहीं है और पुर्तगाली फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो यहां गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए फुटबॉलर बन गए हैं.
रीयाल मैड्रिड के स्ट्राइकर रोनाल्डो जहां सबसे ज्यादा सर्च किए गए फुटबॉलर हैं, वहीं अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी और ब्राजील के नेमार उनसे पीछे हैं. इंग्लैंड के वायने रूनी चौथे और स्पेन के फर्नांडो टोरेस पांचवें स्थान पर हैं.
भारतीयों की पसंदीदा टीम हमेशा ब्राजील रही है और इस बार भी उनका दाव पांच बार की चैंपियन टीम पर ही है. भारतीयों की पसंदीदा टीमों में इंग्लैंड, अर्जेंटीना स्पेन और इटली भी हैं.