दुनिया के शीर्ष फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को विश्राम के दो दिन पहाड़ों में बिताना महंगा पड़ सकता है. उन्होंने इस बीच कोरोना वायरस से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया.
जुवेंटस का यह स्टार ओर उनकी पार्टनर जियोर्जिना रोड्रिग्स ने मंगलवार और बुधवार के दिन उत्तर पश्चिम इटली के वाले डि ऑस्टा क्षेत्र में कोरमायुर में बिताए थे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया. दावा किया गया है कि उन्होंने इस क्षेत्र में जियोर्जिना का 27वां जन्मदिन मनाया.
रोनाल्डो पास के क्षेत्र पीडमोंट में रहते हैं और कोरोना वायरस के वर्तमान नियमों के अनुसार अपने दूसरे घर में जाने जैसे विशिष्ट मामलों को छोड़कर दो क्षेत्रों की यात्रा करना प्रतिबंधित है. रिपोर्टों के अनुसार पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
अगर जांच में यह साबित हो जाता है कि रोनाल्डो ने इस क्षेत्र की यात्रा की है, तो पर उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गुरुवार को पुलिस की टीम होटल पहुंची थी, लेकिन वह नहीं मिले.
उधर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और पाउलो डायबाला जैसे दिग्गजों के बिना खेलते हुए भी जुवेंटस ने दूसरे डिविजन की टीम स्पाल को 4-0 से हराकर इटालियन कप फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.
जुवेंटस की नजरें रिकॉर्ड 14वें खिताब पर है जो पिछले सत्र के फाइनल में नपोली से हार गई थी.