पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल जगत को अलविदा कहने से पहले 7 बच्चों के पिता बनना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह कुल 7 'बैलन डी ओर' खिताब भी जीतना चाहते हैं. रियल मैड्रिड के 32 वर्षीय खिलाड़ी के नाम अब तक चार 'बैलन डी ओर' खिताब हैं, जो उन्होंने अपने 15 साल के करियर में हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें- PHOTO शेयर कर रोनाल्डो ने कहा- बन गया जुड़वां बच्चों का पिता
हाल ही में चौथे बच्चे के पिता बनने वाले रोनाल्डो केवल इससे संतुष्ट नहीं हैं, वह तीन और बैलन डी ओर पुरस्कार जीतना चाहते हैं. 'गोल डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो सात बच्चों के पिता बनने के अलावा इतने ही बैलन डी ओर खिताब अपने नाम करना चाहते हैं.
रोनाल्डो का चौथा बच्चा
रोनाल्डो ने कहा, 'इसका साफ मतलब यह है कि मैं यहां रुकना नहीं चाहता. जब तक मैं खेल रहा हूं, जो मैं चाहता हूं वो जीतूंगा. अगले साल पांचवां बैलन डी ओर खिताब जीतना मेरा लक्ष्य है.'
दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो ने यह भी कहा कि वह चैंपियंस लीग में पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से दबाव में नहीं है और उनके क्लब का लक्ष्य लीग सूची में शीर्ष स्थान हासिल करना है.
CRISTIANO RONALDO IS AND ALWALYS WILL BE THE BEST FOOTBALL PLAYER OF ALL TIME 💉 #FAXX pic.twitter.com/Ar6pawXmxS
— AJ DELEON (@9248ladecima) November 13, 2017