scorecardresearch
 

स्टार रोनाल्डो को ‘ग्लोब सॉकर’ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लगातार दूसरे साल ग्लोब सॉकर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया.

Advertisement
X
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

Advertisement

रियल मैड्रिड से खेलने वाले पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लगातार दूसरे साल ग्लोब सॉकर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से नवाजा गया और यह सम्मान उन्हें करियर में चौथी बार मिला है. हालांकि वह इस पुरस्कार को लेने के लिए उपस्थित नहीं हो सके.

2011, 2014 और 2016 में यह अवॉर्ड

यूरोपीय एसोसिएशन ऑफ फुटबॉल एजेंट्स (ईएफएए) और यूरोपीय क्लब्स एसोसिएशन (ईसीए) द्वारा दिए जाने वाले यह पुरस्कार उन्हें 2011, 2014 और 2016 में भी मिल चुका है. करियर में कई पुरस्कार पाने वाले रोनाल्डो ने इसे लेने के बाद कहा कि उनके पास अब भी बहुत सारे खिताबों को रखने की जगह है.

Always nice to see a good friend🎉👌

A post shared by Cristiano Ronaldo (@cristiano) on

'यह सम्मान पाकर काफी खुश हूं'

Advertisement

पिछले साल रियल मैड्रिड को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘ चिंता ना करे दोस्तों, मेरे पास काफी जगह हैं. मेरे लिए यह विशेष पल है और मैं यह सम्मान पाकर काफी खुश हूं. मुझे मेरे कोच और रियल मैड्रिड टीम के सदस्यों को शुक्रिया करना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह साल खास रहा, हमने कई खिताब जीते. मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट किया. अगले साल फिर से ऐसा करें.'

Advertisement
Advertisement