scorecardresearch
 

...तो कोहली को कप्तानी सौंप सकते हैं धोनी!

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान मार्टिन क्रो का मानना है कि अगले साल होने वाले वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की जीत की संभावना बढ़ सकती है अगर महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट कप्तानी विराट कोहली को सौंप दें.

Advertisement
X

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान मार्टिन क्रो का मानना है कि अगले साल होने वाले वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की जीत की संभावना बढ़ सकती है अगर महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट कप्तानी विराट कोहली को सौंप दें.

Advertisement

क्रो ने कहा, 'मैं कहना चाहूंगा कि अगर भारत को अगले वर्ल्‍ड कप में अपने खिताब की रक्षा करनी है तो मुझे लगता है कि धोनी को कहीं ना कहीं आराम लेना होगा. जरूरी नहीं कि वह खेलने से आराम लें लेकिन ऐसा हो सकता है कि वर्ल्‍ड कप तक वह टेस्ट टीम की कप्तानी नहीं करे जिससे वह तरोताजा हो जाएं और विश्व कप के लिए तैयार हो जाएं. इसलिए यहां कुछ चीजें हैं जिन पर विचार किया जा सकता है.'

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज दूसरा और अंतिम टेस्ट ड्रा खेला जिसमें मेजबान टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्‍कुलम तिहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने. न्यूजीलैंड ने सीरीज 1-0 से जीती.

क्रो ने हालांकि धोनी को शानदार खिलाड़ी करार दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वह शानदार खिलाड़ी है, कभी कभी बेजोड़ भी. वह सभी फॉर्मेट में खेलते हैं. लेकिन कभी कभी मुझे हैरानी होती है कि वह टेस्ट क्रिकेट को कैसे देखता है. मैं इसी बिंदू को उठाना चाहता हूं. वैसे कुल मिलाकर वह शानदार खिलाड़ी हैं.'

Advertisement
Advertisement