scorecardresearch
 

फ्लेमिंग को नहीं मालूम, कब तक तीनों फॉर्मेट में खेलते रहेंगे धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले तीन साल तक कप्तान बने रहने में सक्षम हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर को नहीं पता कि क्या वह इतने लंबे समय तक खेल के तीनों प्रारूपों में खेलना जारी रखेंगे.

Advertisement
X
स्टीफन फ्लेमिंग
स्टीफन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी अगले तीन साल तक कप्तान बने रहने में सक्षम हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के इस पूर्व क्रिकेटर को नहीं पता कि क्या वह इतने लंबे समय तक खेल के तीनों फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे.

Advertisement

फ्लेमिंग ने कहा, 'मैंने उससे इस मुद्दे पर बात नहीं की है. वह अच्छी लय में है और फिट है, वह तीन से चार साल तक कप्तानी जारी रख सकता है. लेकिन मुझे यह नहीं पता कि वह कितने लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में खेलता रहेगा. यह काफी मुश्किल है क्योंकि भारत का कार्यक्रम काफी व्यस्त है.

फ्लेमिंग छह सत्र से चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच हैं और धोनी के साथ उनके रिश्ते काफी मधुर हैं. उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि धोनी आईपीएल को एंजॉय करें यानी दो महीने तक इसका लुत्फ उठाएं, वो भारतीय टीम से ब्रेक लेकर चेन्नई टीम में आये हैं. उन्हें यह खेल पसंद है और चेन्नई के लिए लगातार मैच जीतते हुए वह काफी सहज नजर आते हैं.'

Advertisement
Advertisement