रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हरा दिया. बेंगलुरु के 170 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई. इससे पहले कोहली ने नाबाद 90 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसके दम पर उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 170 रनों का टारगेट दिया था.
That's that from Match 25. #RCB win by 37 runs and register their fourth victory of #Dream11IPL 2020. pic.twitter.com/0WncvUTDqW
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
19 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 126 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. शार्दुल ठाकुर (0 रन) और दीपक चाहर (0 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 117 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (2 रन) और ड्वेन ब्रावो (3 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 109 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (1 रन) और अंबति रायडू (38 रन) क्रीज पर हैं.
Match 25. 15.6: WICKET! MS Dhoni (10) is out, c Gurkeerat Mann Singh b Yuzvendra Chahal, 106/4 https://t.co/pn5Iu0KZVQ #CSKvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
15 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 96 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. महेंद्र सिंह धोनी (1 रन) और अंबति रायडू (35 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 89 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (33 रन) और अंबति रायडू (30 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 75 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (25 रन) और अंबति रायडू (25 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 56 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (14 रन) और अंबति रायडू (19 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 44 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (7 रन) और अंबति रायडू (14 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 35 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (5 रन) और अंबति रायडू (7 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 30 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (3 रन) और अंबति रायडू (4 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 26 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. एन जगदीशन (1 रन) और अंबति रायडू (2 रन) क्रीज पर हैं.
Match 25. 5.4: WICKET! S Watson (14) is out, b Washington Sundar, 25/2 https://t.co/pn5Iu0KZVQ #CSKvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
5 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शेन वॉटसन (10 रन) और अंबति रायडू (2 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 19 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शेन वॉटसन (10 रन) और अंबति रायडू (0 रन) क्रीज पर हैं.
A BIG WICKET for #RCB as Faf du Plessis goes for the big shot, but finds Morris at deep mid wicket.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
Live - https://t.co/uvoAQpsvDX #Dream11IPL pic.twitter.com/RKOArXzN4Y
3 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 13 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शेन वॉटसन (9 रन) और फाफ डु प्लेसिस (3 रन) क्रीज पर हैं.
2 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 6 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शेन वॉटसन (4 रन) और फाफ डु प्लेसिस (1 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. शेन वॉटसन (4 रन) और फाफ डु प्लेसिस (0 रन) क्रीज पर हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 169 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया. बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 90 रन बनाए.
19 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 155 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (22 रन) और विराट कोहली (77 रन) क्रीज पर हैं.
18 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 141 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (18 रन) और विराट कोहली (68 रन) क्रीज पर हैं.
17 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 117 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (11 रन) और विराट कोहली (53 रन) क्रीज पर हैं.
16 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 103 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. शिवम दुबे (6 रन) और विराट कोहली (44 रन) क्रीज पर हैं.
14 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 86 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (10 रन) और विराट कोहली (34 रन) क्रीज पर हैं.
13 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 81 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (9 रन) और विराट कोहली (30 रन) क्रीज पर हैं.
12 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 69 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (1 रन) और विराट कोहली (26 रन) क्रीज पर हैं.
11 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 67 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. वॉशिंगटन सुंदर (0 रन) और विराट कोहली (25 रन) क्रीज पर हैं.
Match 25. 10.5: WICKET! AB de Villiers (0) is out, c MS Dhoni b Shardul Thakur, 67/3 https://t.co/pn5Iu0KZVQ #CSKvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
Match 25. 10.2: WICKET! D Padikkal (33) is out, c Faf du Plessis b Shardul Thakur, 66/2 https://t.co/pn5Iu0KZVQ #CSKvRCB #Dream11IPL #IPL2020
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
10 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 65 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (33 रन) और विराट कोहली (23 रन) क्रीज पर हैं.
9 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 55 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (25 रन) और विराट कोहली (21 रन) क्रीज पर हैं.
8 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 50 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (22 रन) और विराट कोहली (19 रन) क्रीज पर हैं.
7 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 46 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (20 रन) और विराट कोहली (17 रन) क्रीज पर हैं.
6 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 36 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (17 रन) और विराट कोहली (11 रन) क्रीज पर हैं.
At the end of the powerplay, #RCB are 36/1
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
Live - https://t.co/uvoAQpsvDX #Dream11IPL pic.twitter.com/GcGKRErEDK
5 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 25 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (13 रन) और विराट कोहली (6 रन) क्रीज पर हैं.
4 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 21 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (11 रन) और विराट कोहली (4 रन) क्रीज पर हैं.
3 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 15 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (9 रन) और विराट कोहली (2 रन) क्रीज पर हैं.
Chahar picks up the first wicket and Aaron Finch has to depart.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
In comes Virat Kohli.
Live - https://t.co/uvoAQpsvDX #Dream11IPL pic.twitter.com/gjmjTRkjdC
2 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 11 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (8 रन) और एरॉन फिंच (1 रन) क्रीज पर हैं.
1 ओवर खत्म होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 2 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. देवदत्त पडिक्कल (1 रन) और एरॉन फिंच (0 रन) क्रीज पर हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल.
चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा.
A look at the Playing XI for Match 25 of #Dream11IPL pic.twitter.com/hRxSHrSKS6
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और चेन्नई सुपर किंग्स को गेंदबाजी दी है.
#RCB have won the toss and they will bat first against #CSK in Dubai.#Dream11IPL pic.twitter.com/qZzmgx7aCa
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2020
चेन्नई सुपर किंग्स
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबति रायडू, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, एरॉन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जाम्पा.
शेन वॉटसन के फॉर्म में लौटने और फाफ डु प्लेसी के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चेन्नई का मध्यक्रम चिंता का विषय बना हुआ है. कप्तान धोनी खुद उस फॉर्म में नहीं हैं, जिसके लिए जाने जाते हैं. जाधव को बाहर करने पर ऋतुराज गायकवाड़ या एन जगदीशन को उतारा जा सकता है, जिन्हें 2018 से कोई मौका नहीं मिला है.
चेन्नई की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. वह 6 मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल कर पाई है और अंक तालिका में छठे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु 5 मैचों में 3 जीत के साथ 5वें स्थान पर है. यानी दोनों टीमें टॉप-4 से बाहर हैं.
आईपीएल के 13वें सीजन के 25वें मुकाबले में शनिवार को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी. दुबई में यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.