बाराबती स्टेडियम के क्यूरेटर पंकज पटनायक ने भारत और श्रीलंका के बीच यहां होने वाले पहले वनडे में काफी रन बनने की भविष्यवाणी की है लेकिन साथ ही कहा कि शाम को ओस पड़ने के कारण टॉस की भूमिका अहम हो सकती है.
पिच पर कुछ जगह पर घास नजर आ रही है. पटनायक का मानना है कि यह बाराबती स्टेडियम की पारंपरिक पिच नहीं होगी जहां गेंद धीमी और नीची रहती है.
पटनायक ने कहा, ‘बाराबती का विकेट अब धीमा नहीं है. यह रनों से भरपूर होगा. मैं स्कोर की भविष्यवाणी नहीं कर सकता लेकिन यह 280 से 300 रन के बीच रहेगा.’
बाराबती स्टेडियम ने तीन आईपीएल मैचों की मेजबानी की थी जिसमें मई में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टाई मैच भी शामिल है जिसमें काफी रन बने थे.
क्यूरेटर ने हालांकि दोनों कप्तानों को ओस के प्रति चेताया. पटनायक ने कहा, ‘हमने गौर किया है कि रात सात बजे के बाद ओस गिरने लगती है और घास पर मोटी परत बन जाती है. यह चिंता की बात है लेकिन इसका प्रभाव कम करने के लिए हम हरसंभव कोशिश करेंगे.’
(इनपुट भाषा से)