दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों की सुरक्षा व्यवस्था से फिलहाल संतुष्ट आस्ट्रेलियाई राष्ट्रमंडल खेल संघ ने आज कहा कि वह तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले इन खेलों की तैयारियों पर पैनी नजरें रखे हुए है.
संघ के मुख्य कार्यकारी पैरी क्रासव्हाइट ने कहा, ‘हमने पिछले शुक्रवार को खिलाड़ियों को ताजा सुरक्षा सर्कुलर भेजे हैं. हमारा जोर हवाई अड्डो, स्थानों, खेलगांव, आवागमन के रास्ते और होटलों की सुरक्षा पर है. फिलहाल हम संतुष्ट हैं लेकिन हम नजर रखे हुए है.’
उन्होंने कहा, ‘ भारत में हमें बसों में सशस्त्र गार्ड और अंडरकवर गार्ड मुहैया कराये जायेंगे. हमें अपने सुरक्षाकर्मी ले जाने की भी अनुमति मिल गई है.’ क्रासव्हाइट ने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि अभी तक किसी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने सुरक्षा कारणों से खेलने से इंकार नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा और बचाव पर हमारी पैनी नजरें हैं. अभी तक किसी खिलाड़ी ने इस वजह से नाम वापिस नहीं लिया है. इसका श्रेय कोचों और महासंघों को जाता है.’