कटक के बाराबाती स्टेडियम को भारत व श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की मेजबानी दी गई है. यह मैच 2 नवम्बर को खेला जाएगा. श्रीलंका सीरीज में धोनी को आराम, कोहली को कमान
क्रिकेट श्रीलंका (एसएलसी) द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक, सीरीज की समाप्ति रांची में 16 नवम्बर को होने वाले पांचवें मुकाबले के साथ होगी. इसके अलावा अहमदाबाद में 6 नवम्बर को दूसरा, हैदराबाद में नौ नवम्बर को तीसरा और कोलकाता में 13 नवम्बर को चौथा मैच खेला जाएगा.
वनडे सीरीज से पहले श्रीलंकाई टीम भारत-ए के साथ ब्रबार्न स्टेडियम में 30 अक्टूबर को एक अभ्यास मैच खेलेगी. वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद श्रीलंकाई टीम 18 नवम्बर को कोलम्बो लौट जाएगी.
कटक को वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाले टी-20 मैच की मेजबानी करनी थी, लेकिन कैरेबियाई टीम के दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटने के बाद अब उसे एकदिवसीय मैच की मेजबानी मिली है.
कैरेबियाई टीम वेतन-विवाद के गहराने के बाद धर्मशाला में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच के बाद स्वदेश लौट गई थी. उसे कोलकाता में भी एक एकदिवसीय मैच खेलना था. कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम अपनी स्थापना के 150 साल पूरे कर रहा है.
---इनपुट IANS से