केंद्रीय सतर्कता आयोग राष्ट्रमंडल खेलों के उन 16 निर्माण कार्यों की जांच कर रहा है जिनकी कुल लागत 2450 करोड़ रुपये से अधिक है.
आयोग ने एक आरटीआई के जवाब में बताया कि आयोग के मुख्य तकनीक परीक्षण अधिकारी (सीटीईओ) ने राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित 16 निर्माण कार्यों की ‘गहन जांच’ की लेकिन इसके साथ ही बताया गया कि यह जांच रूटीन आधार पर की गयी.
आयोग ने कहा कि कथित भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिली है जो जांच के विभिन्न चरणों में हैं. इसमें कहा गया है कि जिस निर्माण कार्य की जांच की गयी है उसकी कुल लागत 2477.22 करोड़ रुपये है.