कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को शूटर अपूर्वी चंदेला के बाद राही सरनोबत ने
भारत को गोल्ड मेडल दिलाए. महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफल में 21 वर्षीय
अपूर्वी ने सोने पर निशाना लगाया, तो राही ने 25 मीटर एयर पिस्टल में
स्वर्णिम निशाना साधा.
खास बात ये रही कि इन दोनों स्पर्धाओं में सिल्वर मेडल भी भारत की ही झोली में आया. 21 वर्षीय अयोनिका पॉल ने 10 मीटर एयर रायफल में सिल्वर मेडल जीता तो वहीं अनीसा सैयद ने 25 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता. जबकि प्रकाश ननजप्पा 10 मीटर एयर पिस्टल में मामूली अंतर से गोल्ड मेडल से चूके गए.
पिछले साल दक्षिण कोरिया में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले ननजप्पा एलिमिनेशन राउंड की दूसरी सीरीज के आखिर तक बढ़त पर थे लेकिन यहां पर वह एकाग्रता खो बैठे और 7.7 के निराशाजनक स्कोर के कारण उन्होंने गोल्ड मेडल विजेता ऑस्ट्रेलियाई डेनियल रेपाचोली को आगे बढ़ने का मौका मिल गया.
एलिमिनेशन राउंड के छठे शॉट में झटका लगने के बावजूद बेंगलुरु के इस 38 वर्षीय निशानेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई से आगे निकलने के लिए अच्छे प्रयास किए लेकिन आखिर में उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. रेपाचोली ने 199.5 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता जबकि नानजप्पा ने 198.2 स्कोर बनाया.
गौरतलब है कि शूटिंग में भारत अब तक कुल तीन गोल्ड मेडल जीत चुका है, शुक्रवार को अभिनव बिंद्रा ने 10 मीटर एयर रायफल में गोल्ड मेडल जीता था.