राष्ट्रमंडल खेलों में शुक्रवार को भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और पीवी सिंधु अपने-अपने वर्ग में सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे.
नंबर दो वरीय सिंधु ने महिलाओं के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड की अन्ना रांकिन को 24 मिनट में 21-10, 21-9 से हराया. सिंधु पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रही हैं.
विश्व की नंबर-11 खिलाड़ी सिंधु सेमीफाइनल में कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ खेलेंगी. इससे पहले पुरुष एकल में दूसरे वरीय कश्यप ने मलेशिया के डारेन लिव को 21-13, 21-14 से हराया. कश्यप ने चार साल पहले दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था.