भारतीय मुक्केबाज देवेंद्रो लैशराम शनिवार को 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 49 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में हार गए. उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. भारत की महिला मुक्केबाज सरिता लैशराम देवी को भी रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
देवेंद्रो को लाइट फ्लाइवेट फाइनल में उत्तरी आयरलैंड के पैडी बर्न्स ने तकनीकी अंकों के आधार पर 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. पहले दो राउंड में देवेंद्रो सभी निर्णायकों से नौ-नौ अंक ही हासिल कर सके, लेकिन तीसरे राउंड में उन्होंने संघर्षपूर्ण वापसी की. तीसरे राउंड में देवेंद्रो ने पैडी के 28 की अपेक्षा 29 अंक हासिल किए, हालांकि कुल अंकों के आधार पर वह मैच जीतने में असफल रहे.
मुक्केबाजी में भारत का शनिवार को यह दूसरा रजत पदक था. इससे पहले महिला वर्ग से लैशराम सरिता देवी ने भी रजत पदक जीता.
सरिता फाइनल में हारीं, रजत मिला
भारत की सरिता लैशराम देवी को शनिवार को 20वें राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी स्पर्धा के 57-60 किलोग्राम के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. सरिता को रजत से संतोष करना पड़ा. सरिता को आस्ट्रेलिया की शेली वॉट्स ने खिताबी मुकाबले में हराया. वॉट्स 2012 विश्व चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रही थीं. इस स्पर्धा का कांस्य उत्तरी आयरलैंड की एलाना मर्फी और मोजाम्बिक की मारिया मैकोनगुआ को मिला.