भारत को 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में मुक्केबाजी स्पर्धा से पहला पदक शुक्रवार को मिला. भारतीय मुक्केबाज पिंकी जांगरा ने महिलाओं की मुक्केबाजी स्पर्धा के 48-51 किलोग्राम वर्ग में कांस्य जीता. हरियाणा की महिला मुक्केबाज पिंकी को हालांकि सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में पिंकी को सभी चार राउंड में उत्तरी आयरलैंड की माइकेला वॉल्श ने हराया.
मैच में जज-ए ने दोनों मुक्केबाजों को 40 में से कुल 38 अंक दिए. जज-बी ने हालांकि माइकेला को 40 जबकि पिंकी को 36 अंक दिए. वहीं, जज-सी ने भी माइकेला के पक्ष में 39 अंक दिए. पिंकी केवल 37 अंक अर्जित करने में सफल रही.
पिंकी ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली मैरी कॉम को हराकर राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया था. लैशराम सरिता देवी, देवेंद्रो सिंह, मंदीप जांगरा और विजेंदर सिंह भी अपने सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेलेंगे.