कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन के खेल का लाइव अपडेट.
22:33 (IST): महिला बॉक्सर लैशराम सरिता देवी ने मोजांबिक की मारिया मचॉनगुआ को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस इवेंट में भारत का सिल्वर मेडल पक्का.
22:40 (IST): स्क्वैश- मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सौरभ घोषाल और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी हारी. पाल्मर/ग्रिनहैम की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने 11-6, 11-9 से हराया.
22:06 (IST): टेबल टेनिस- पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत के शरत कमल ने पॉल ड्रिंकहॉल को 11-7, 11-6, 12-10, 9-11, 11-6 से हराया.
21:35 (IST): भारत के लिए अच्छी खबर है. नाइजीरियाई वेटलिफ्टर चिका अमालाहा के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद 53 किलोग्राम भारवर्ग में वेटलिफ्टर संतोषी मत्सा और स्वाति सिंह को क्रमशः रजत और कांस्य पदक दिया गया.
21:16 (IST): टेबल टेनिस- पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सोम्यजीत घोष हारे. लियाम पिचफोर्ड ने 11-7, 7-11, 11-9, 7-11, 10-12, 9-11 से हराया.
21:03 (IST): स्क्वैश- मिश्रित युगल वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हरिंदर पाल संधु और जोशना चिनप्पा की जोड़ी हारी. न्यूजीलैंड के मार्टिन नाइट और जोएल किंग ने 7-11, 11-8, 11-6 से हराया.
19:33 (IST): लॉन बॉल्स- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 15-14 से हराकर कांस्य पदक जीता. स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को हराकर गोल्ड मेडल जीता.
19:15 (IST): बैडमिंटन इवेंट से भारत के लिए शुक्रवार को दूसरी अच्छी खबर आई है. स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचीं. उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की एना रैनकिन को 21-10 और 21-9 से हराया.
19:12 (IST): जिम्नास्टिक- पुरुष वॉल्ट इवेंट के फाइनल में भारत के आशीष कुमार 8वें नंबर पर रहे.
18:44 (IST): बैडमिंटन इवेंट में परुपल्ली कश्यप ने मलेशिया के डेरेन ल्यू को 21-13, 21-14 से हराया. इसके साथ वह पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.
17:55 (IST): टेबल टेनिस के महिला युगल इवेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मधुरिका सुहास पाटकर और शामिनी कुमारसेन की जोड़ी हारी. उन्हें इंग्लैंड की ड्रिंकहॉल-सिबली की जोड़ी ने 12-10, 12-10, 8-11, 11-2 से हराया.
17:47 (IST): महिला बॉक्सर पिंकी रानी ने कांस्य पदक जीता. 48 किलोग्राम भार वर्ग के मुकाबले में पिंकी उत्तरी आयरलैंड की मिशेला वाल्श से हार गईं. यह इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में बॉक्सिंग इवेंट में भारत का पहला पदक है.
16:58 (IST): टेबल टेनिस के पुरुष युगल वर्ग में भारत के अचंता शरत कमल और ए अर्पुथराज की जोड़ी ने सिंगापुर के यैंग और झान की जोड़ी को 11-7, 12-10, 11-3 से हराया. भारतीय जोड़ी इस इवेंट के फाइनल में पहुंची. भारत का एक मेडल पक्का. फाइनल में यह जोड़ी सिंगापुर की गाओ-ली की जोड़ी से भिड़ेंगे.
15:59 (IST): महिला हॉकी के एक मुकाबले में भारत ने मेजबान स्कॉटलैंड को 2-1 से हराया. इस जीत के साथ महिला टीम पांचवां स्थान हासिल करने में कामयाब रही.