scorecardresearch
 

CWG 2014: भारत के लिए हुई सोने की बारिश, राही और अपूर्वी ने जीते गोल्‍ड मेडल

यहां चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को भारत के लिए सोने की बारिश हुई. अपूर्वी चंदेला और राही सरनोबत ने निशानेबाजी में गोल्‍ड मेडल अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा अयोनिका पाल, प्रकाश नानजप्पा और अनीसा सैयद ने अभी तक निशानेबाजी में सिल्‍वर मेडल हासिल किए.

Advertisement
X
लक्ष्य पर निशाना लगातीं अपूर्वी चंदेला
लक्ष्य पर निशाना लगातीं अपूर्वी चंदेला

यहां चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को भारत के लिए सोने की बारिश हुई. अपूर्वी चंदेला और राही सरनोबत ने निशानेबाजी में गोल्‍ड मेडल अपने नाम किए. इन दोनों के अलावा अयोनिका पाल, प्रकाश नानजप्पा और अनीसा सैयद ने अभी तक निशानेबाजी में सिल्‍वर मेडल हासिल किए. भारत ने निशानेबाजी में शनिवार को एक गोल्‍ड और एक सिल्‍वर मेडल जीता था.

Advertisement

राजविंदर कौर ने जूडो में कांस्‍य पदक जीता जबकि भारोत्‍तोलन में ओंकार ओटारी ने कांस्‍य पदक अपने नाम किया.इस तरह रविवार को भारत की झोली में कुल 7 मेडल गिरे. अब उसके पदकों की संख्या 17 पहुंच गई है. इसमें 5 गोल्ड, 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इससे भारत तालिका में पांचवें स्थान पर है.

इंग्लैंड 14 स्वर्ण सहित 37 पदक लेकर शीर्ष पर है. ऑस्ट्रेलिया 17 स्वर्ण समेत 50 पदक लेकर शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड के भी 17 स्वर्ण हैं लेकिन वह 45 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है. मेजबान स्कॉटलैंड 11 स्वर्ण समेत 25 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
कांस्‍य पदक के साथ ओंकार ओटारी (सबसे दाएं)

स्‍टार रहीं राही, अपूर्वा
निशानेबाजी में भारत अब तक कुल सात मेडल जीत चुका है. 23 साल की राही और 21 साल की अपूर्वी रविवार को भारत के लिये स्टार रहीं, जिन्होंने क्रमश: महिला 25 मी पिस्टल और 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में पीला तमगा अपने नाम किया. सरनोबत ने स्वर्ण पदक के मैच में अनीसा सैयद को 8-2 से हराकर पहला स्थान हासिल किया. इससे पहले सरनोबत और 33 साल के सैयद सेमीफाइनल में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहीं थीं, जिससे यह फाइनल भारतीय निशानेबाजों के बीच ही रहा.

Advertisement

राजस्थान की अपूर्वी ने 206-7 का स्कोर बनाकर भारत को निशानेबाजी में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया. अभिनव बिंद्रा ने कल पुरूष वर्ग में पहला स्वर्ण पदक जीता था. अयोनिका ने भी इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता जबकि नानजप्पा 10 मीटर एयर पिस्टल में मामूली अंतर से स्वर्ण पदक से चूके गए.

Advertisement
Advertisement