ग्लास्गो में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में एक बार फिर भारतीय पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल की हैट्रिक बनाने के अगले दिन 4 सिल्वर व एक ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं बॉक्सिंग में भी भारत के कम से कम 5 मेडल तो पक्के हो गए हैं.
फिर पहलवानों के नाम रहा दिन...
भारत के चार पहलवान अपने-अपने वर्ग में फाइनल में उतरे थे, हालांकि कोई भी गोल्ड नहीं जीत सका. भारतीय पहलवानों ने मंगलवार को तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर उम्मीदें जगाई थी, लेकिन बुधवार को उन्हें चार सिल्वर और एक सिल्वर मेडल मिला. सत्यव्रत काडियान (97 किलो फ्रीस्टाइल), बजरंग (61 किलो), ललिता सहरावत (महिलाओं की 53 किलो) और साक्षी मलिक (महिलाओं की 58 किलो) ने सिल्वर मेडल जीते, जबकि नवजोत कौर को महिलाओं के 69 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ.
भारत के अब तक कुश्ती में तीन गोल्ड, पांच सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हो चुके हैं. सत्यव्रत पुरुषों के 97 किलोवर्ग में गोल्ड के करीब पहुंचे लेकिन फाइनल खेलने वाले बाकी तीनों पहलवानों को एकतरफा हार झेलनी पड़ी. काडियान तीन मिनट के पहले राउंड में कनाडा के भारतीय मूल के पहलवान अर्जुन गिल से तकनीकी अंकों के आधार पर 2-0 से आगे थे लेकिन दूसरे राउंड में कनाडाई प्रतिद्वंद्वी ने दमदार वापसी की. आखिरी दौर का मुकाबला तनावपूर्ण रहा. एक समय दोनों पहलवान 4-4 से बराबरी पर थे लेकिन जजों ने गिल को गोल्ड दिया क्योंकि मुकाबले से आखिरी अंक उसे मिला था.
बॉक्सिंग में भी भारत का शानदार प्रदर्शन
बॉक्सिंग में ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले विजेंदर सिंह (75 किलो), दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एल देवेंद्रो सिंह (49 किलो) और मनदीप जांगड़ा (69 किलो) पुरुष वर्ग में जबकि अनुभवी लैशराम सरिता देवी और युवा पिंकी जांगड़ा ने महिला लाइट (57 से 60 किलो) और 51 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर कम से कम 5 ब्रॉन्ज सुनिश्चित कर दिए. विजेंदर ने त्रिनिदाद और टोबैगो के आरोन प्रिंस को अंकों के आधार पर 3-0 से हराया, वहीं देवेंद्रो ने स्कॉटलैंड के अकील अहमद को मात दी. मणिपुर की 32 वर्षीय सरिता ने शुरुआत में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए वेल्स की चार्लेने जोंस को 3-1 से हराया. अब उसका सामना शुक्रवार को सेमीफाइनल में मोजाम्बिक की मारिया माचोंगुआ से होगा.
राष्ट्रीय ट्रायल में ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता मेरीकॉम को हराकर भारत की कॉमनवेल्थ टीम में जगह बनाने वाली पिंकी ने पापुआ न्यू गिनीया की जैकलीन वांगी को 3-0 से हराया. पुरुषों के 69 किलो वर्ग में भारत के मनदीप जांगड़ा ने भी अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया. उसने सेमीफाइनल में जगह बनाई जब उसका प्रतिद्वंद्वी क्वार्टर फाइनल से पहले मेडिकल टेस्ट में नाकाम रहा. एशियाई चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता मनदीप का सामना अब कनाडा के कस्टियो क्लेटन और उत्तरी आयरलैंड के स्टीवन डोनेली के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
महिलाओं के लाइट (57 से 60 किलो) वर्ग में सरिता पहले राउंड में पिछड़ रही थी क्योंकि जोंस को तीनों जजों से परफेक्ट 10 स्कोर मिला था. सरिता ने हालांकि जल्दी ही वापसी करते हुए वेल्स की मुक्केबाज को दूसरे राउंड में 30-27 से पछाड़ा. तीसरे और चौथे राउंड में वह 29-28 से विजयी रही.
हॉकी में मिली निराशा...
भारतीय महिला हॉकी टीम दक्षिण अफ्रीका के हाथों 2-3 से हार के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ से बाहर हो गई. भारत ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहा. शीर्ष पर काबिज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. दक्षिण अफ्रीका के लिए टेरिन ब्राइट (14वां मिनट), डिर्की चेंबरलेन (35वां) और इलसे डेविड्स (54वां) ने गोल किए जबकि जसप्रीत कौर (34वां) और रानी रामपाल (59वां) ने भारत के लिए गोल दागे.
एथलेटिक्स में भी जगी उम्मीद...
एथलेटिक्स में पदक के दावेदार विकास गौड़ा समेत दो भारतीय एथलीटों ने फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया जबकि टिंटु लुका ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. चक्का फेंक एथलीट गौड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाइंग में शीर्ष स्थान हासिल कर गुरुवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई. गौड़ा ने पहले प्रयास में 64.32 मी की दूरी तय की और उन्होंने फिर कोई थ्रो नहीं फेंका. वह दूसरे स्थान पर रहने वाले साइप्रस के अपोस्टोलोस पारेलिस (61.91 मी) और जमैका के चाड राइट (61.08 मी) से काफी आगे रहे. सहाना कुमारी ने महिला ऊंची कूद के फाइनल राउंड में जगह सुनिश्चित की. महिलाओं की ऊंची कूद स्पर्धा में सहाना ने चौथे प्रयास में 1.81 मी की कूद लगाई और वह अपने ग्रुप में सातवें स्थान पर रहने से फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहीं. टिंटु लुका ने महिलाओं के 800 मी सेमीफाइनल में जगह बनाई, वह हीट 3 में 2:02.74 के समय से चौथे स्थान पर रहीं. लुका का सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2:00.56 का रहा. वह चार हीट के बाद ओवरआल छठी सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहीं, लेकिन महिलाओं की लंबी कूद में भारत की मयूखा जानी को निराशा हाथ लगी, वह ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में 6.11 मी के निराशाजनक प्रयास से आठवें स्थान पर रही.
स्क्वाश में भारत को मिली बड़ी जीत
स्क्वाश में दीपिका पल्लीकल ने अपनी जोड़ीदार के साथ मिलकर महिला युगल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी निकोल डेविड को हराकर उलटफेर करने के बाद सौरव घोषाल के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स के पूल ई के मैच में सीधे सेटों में जीत दर्ज की.