ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम को गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. इस टीम में गुजरात के हरमीत देसाई भी शामिल थे. सूरत निवासी हरमीत की टीम ने सोमवार को नाइजीरिया की टीम को 3-0 से हराकर यह खिताबी जीत दर्ज की थी. हरमीत की जीत से परिजन बेहद खुश हैं.
हरमीत देसाई को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी बधाई दी है. टीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद हरमीत ने अपने परिजनों से फोन पर बातचीत की और कामयाबी पर खुशी जाहिर की. जब परिजनों ने उनसे पूछा कि इस सफलता के बाद वो कैसा महसूस कर रहे हैं, तो हरमीत ने कहा, 'मुझे लग रहा है कि आज मैं सातवें आसमान को छू रहा हूं और राजा बन गया हूं.'
हरमीत के पिता का कहना है कि हाल के दिनों में उन्होंने टेबल टेनिस पर अपना फोकस काफी बढ़ा दिया था. उन्होंने टीवी देखना और सार्वजनिक कार्यक्रम में जाना तक बंद कर दिया था. वो दिन रात टेबल टेनिस की प्रेक्टिस करते रहते थे.
हरमीत की मां अर्चना देसाई का कहना है कि मैच से पहले हरमीत से बात हुई थी. पहले वो थोड़ा नर्वस थे, लेकिन मैच जेसे ही शुरू हुआ, उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया. अब हरमीत का अगला टारगेट ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतने का है.